img-fluid

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर की होगी प्रभास की द राजा साब से टक्कर?

July 06, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस साल अपने करियर की एक खास फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) लेकर आने वाले हैं। आज एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर सामने आने वाला है। इसी बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है। इसी दौरान साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी ‘द राजा साब’ भी दस्तक देने वाली है। शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये फिल्में दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो रही हैं तो ऑडियंस को रणवीर और प्रभास के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिल सकता है।


दिसंबर में टकराएंगी फिल्में
बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले लिखा है, ‘प्रोड्यूसर्स का मानना ​​है कि यह फिल्म को रिलीज करने के लिए एक सही समय क्या होगा। रणवीर सिंह और डायरेक्टर आदित्य धर सहित की सभी के साथ एक बैठक हुई। वो सभी सहमत थे कि 5 दिसंबर ‘धुरंधर’ रिलीज के लिए सही डेट होगी। कल रिलीज होने वाले टीजर में बताया जाएगा कि फिल्म दिसंबर के पहले शुक्रवार को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी।”

रणवीर सिंह और प्रभास के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश
रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ को 5 दिसंबर को रिलीज किए जाने प्लान है। वहीं प्रभास की हॉरर कॉमेडी ‘द राजा साब’ भी 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में रणवीर की धुरंधर और प्रभास की राजा साब जो सभी भाषाओं में रिलीज हो रही है के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त अहम किरदार निभाने वाले हैं।

इसके अलावा खबरें हैं कि विशाल भारद्वाज जे डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की भी अगली फिल्म इसी दिन दस्तक दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो दिसंबर इन बॉक्स ऑफिस क्लैश के लिए याद किया जाएगा।

Share:

  • TGIKS: कपिल शर्मा के शो में मेहमान होंगे जीतेंद्र, सुनाएंगे रेस्त्रां का किस्सा

    Sun Jul 6 , 2025
    मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (TGIKS) का इस शनिवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ी (Yuzvendra Chahal, Rishabh Pant and Abhishek Sharma) कपिल के शो में बतौर मेहमान नजर आए। कपिल शर्मा के साथ मिलकर सभी ने ऑडियंस को खूब हंसाया। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved