मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (TGIKS) का इस शनिवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ी (Yuzvendra Chahal, Rishabh Pant and Abhishek Sharma) कपिल के शो में बतौर मेहमान नजर आए। कपिल शर्मा के साथ मिलकर सभी ने ऑडियंस को खूब हंसाया। मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया है जिसमें ढेर सारी मौज-मस्ती होने वाली है। दरअसल अगले एपिसोड में ग्लोबल स्टार बन चुके ओटीटी के मशहूर सितारे कपिल के शो पर नजर आएंगे।
अगले एपिसोड में ये होंगे कपिल के मेहमान
एक्टर जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जीतेंद्र कुमार और प्रतीक गांधी बतौर गेस्ट शो में नजर आएंगे। नए प्रोमो वीडियो में इन सभी को शो पर रंग जमाते देखा जा सकता है। कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा मेहमानों की खिंचाई करेंगे और उन्हें गुदगुदाएंगे वहीं प्रोमो में जयदीप अहलावत को कास्ट के साथ डांस करते देखा जा सकता है। कपिल शर्मा ने कहा कि जयदीप जी इतने लंबे चौड़े हैं कि वैसे ही किसी पुलिस वाले की तरह लगते हैं। यह अगर किसी ठेके पर जाकर खड़े हो जाएं तो सामने वाला खुद ही हाथ में बोतल रख देता है।
जयदीप ने प्रपोज करने को लेकर कही बात
कपिल शर्मा ने प्रतीक गांधी के लिए कहा कि इनको देखकर ऐसा लगता है कि किसी ड्राय स्टेट से आए हों। किकू शारदा ने जहां विजय वर्मा के बहुत ज्यादा गोरा होने को लेकर जोक मारा तो वहीं कपिल शर्मा के साथ बातचीत में इन सभी स्टार्स ने अलग-अलग किस्से सुनाए। जब प्यार मोहब्बत और प्रपोजल की बातें शुरू हुईं और बात जयदीप अहलावत पर पहुंची तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा- पहली बात तो यह कि आपको लगता है कि जाट आदमी को प्रपोज करना आता है? इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला कर हंस पड़े।
जीतेंद्र के साथ रेस्त्रां में हुई मजेदार घटना
बात जब सभी एक्टर्स को नया-नया फेम मिलने की उठी तो ‘पंचायत’ फेम एक्टर जीतेंद्र कुमार ने एक किस्सा सुनाया। जीतेंद्र ने बताया, “यूट्यूब पर मेरे नए-नए वीडियो आए थे। मैं बाद में एक रेस्त्रां में गया, खाना ऑर्डर किया और फोन पर बात करने लगा। इतने में एक बंदा आया और मुझे देखकर बोला- अरे जीतू भाई, कोई आपको पहचान ही नहीं रहा है। आइए मुझे एक सेल्फी दीजिए।” विजय वर्मा ने भी बताया कि कैसे उनके पास दुकान पर बैठने की चॉइस थी लेकिन उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना था तो उन्होंने घर से भागने का तय किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved