• img-fluid

    उम्मीद से कम होगी ‘सिंघम अगेन’ की कमाई? जानिए शॉकिंग आंकड़ा

  • November 01, 2024

    मुंबई। दिवाली पर फैंस के लिए एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सिंघम  अगेन (Singham Agin) और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya 2) पहली नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपने कॉप यूनिवर्स को थोड़ा और विस्तार देते हुए कई नए किरदारों को इसमें जोड़ा है और ‘सिंघम अगेन’ को लेकर पहले से ज्यादा बज होने की इसके अलावा भी कई वजहें हैं। तो चलिए जानते हैं अजय देगवन की इस मल्टीस्टारर फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहने वाला है।

    सिंघम अगेन का बजट और चुनौती
    ‘सिंघम अगेन’ को बनाने में मेकर्स को 350 से 375 करोड़ रुपये के लगभग खर्च करने पड़े हैं। जाहिर है बजट निकालने के लिए मेकर्स को मोटी ओपनिंग चाहिए और ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म को वैसी ओपनिंग मिलेगी भी। लेकिन क्या फिल्म इस रफ्तार को जारी रख पाएगी? यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगती है। क्योंकि अभी फैंस के पास दो विकल्प हैं, ऐसे में जो फिल्म अच्छी होगी, जाहिर है पब्लिक उसी तरफ भागना शुरू कर देगी।



    कितना रहेगा फर्स्ट डे कलेक्शन?
    बात सिंघम अगेन की पहले दिन की कमाई की करें तो फिर एक बार कॉप यूनिवर्स के सभी सितारों को एक साथ लाना और कड़क कहानी के साथ सलमान खान का कैमियो मेकर्स के काम आ सकता है। कोईमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का पहले दिन का कलेक्शन 40 से 42 करोड़ के बीच रह सकता है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का ग्रॉस कलेक्शन 47 से 49 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है। माना जा रहा था कि यह नंबर 50 करोड़ के करीब पहुंच सकता है, लेकिन अब इसकी उम्मीद कम नजर आ रही है।

    किसे होगा BO क्लैश का फायदा?
    कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के बॉक्स ऑफिस पर होने का ‘सिंघम अगेन’ को थोड़ा नुकसान तो होगा। लेकिन क्लैश की स्थिति में आखिरकार वही फिल्म जीतती है जिसके कॉन्टेंट में दम होता है। क्योंकि कार्तिक आर्यन की फिल्म भी एक सुपरहिट फिल्म सीरीज का सीक्वल है, ऐसे में अगर रोहित शेट्टी की फिल्म हल्की लगी तो इसमें कोई शक नहीं है कि दर्शक भूल भुलैया 3 की तरफ भागने शुरू हो जाएंगे। बॉक्स ऑफिस पर इस मेगा क्लैश का आखिरी फायदा दर्शकों को ही मिलने वाला है।

    Share:

    तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो खूब खाएं लहसुन, वैज्ञानिकों का दावा

    Fri Nov 1 , 2024
    प्रयागराज। तनाव से दूर रहना चाहते हैं तो लहसुन (Garlic) खाएं। यह सुनने में जरूर अटपटा लग रहा है लेकिन सौ आना सही है। यह तथ्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के हालिया शोध में सामने आया है। डीन साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. बेचन शर्मा के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने लहसुन में एक ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved