
डेस्क: आमतौर पर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का पता महिलाओं (Womens) को पहले या दूसरे महीने में चल जाता है, जिसके बाद वो डॉक्टरों से राय-सलाह लेना शुरू कर देती हैं, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा मामला सुना है कि किसी महिला को उसकी प्रेग्नेंसी का पता सीधे 9वीं महीने में जाकर चले और वो भी तब जब वह तुरंत ही बच्चे को जन्म देने वाली हो? जी हां, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला ब्रिटेन (Britain) में सामने आया है, जहां एक महिला को कनाडा (Canada) में छुट्टियों के दौरान टॉयलेट (Toilet) जाते समय बच्चे के जन्म (Birth) के बाद पता चला कि वह गर्भवती थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन ग्रीन (Helen Green) नाम की महिला को इस बात का पता नहीं था कि वह 9 महीने की गर्भवती है. दरअसल, हेलेन और उसके 45 वर्षीय पति माइकल ग्रीन इसी साल मई में अपनी 6 साल की बेटी के साथ 10 दिनों के रोड ट्रिप पर कनाडा के टोरंटो शहर पहुंचे थे. वहां आधी रात तक महिला को पता ही नहीं चला कि वह गर्भवती है. फिर अचानक उसके पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वह बाथरूम गई. वहां जाकर उसे अहसास हुआ कि वह तो बच्चे को जन्म देने वाली है.
ब्रिटेन के एक अखबार से बात करते हुए महिला ने बताया ‘मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है, मेरे शरीर ने अचानक सबकुछ संभाल लिया. रात 1.45 बजे पेट दर्द के साथ मैं उठी और बाथरूम गई. वहां बच्चा पैदा हो गया, तो मैंने उसे शौचालय से उठाया और अपनी बाहों में ले लिया’.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पति माइकल की नींद बच्चे के रोने की आवाज से खुली. पहले तो उसने सोचा कि यह आवाज बगल वाले कमरे से आ रही है, लेकिन जब उसने अपनी पत्नी को बाथरूम में नवजात शिशु को गोद में लिए देखा तो वह चौंक गया. उसने 911 पर कॉल किया और 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. फिर महिला और बच्चे दोनों को जांच के लिए माउंट सिनाई अस्पताल ले जाया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
दरअसल, महिला क्रिप्टिक प्रेगनेंसी नाम की बीमारी से पीड़ित थी. यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें किसी को गर्भावस्था के अंतिम चरण या प्रसव के दौरान तक पता ही नहीं चलता कि वह गर्भवती है. यहां तक कि उसे नियमित मासिक धर्म भी हो रहा था. यही वजह है कि हेलेन को पता नहीं चला कि वह प्रेग्नेंट है और अचानक से उसने बच्चे को जन्म दे दिया. वह पूरा परिवार एक छोटे से मेहमान के आने से आश्चर्यचकित भी है और खुश भी. हेलेन और माइकल ने बच्ची का नाम ओलिविया रखा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved