बड़ी खबर व्‍यापार

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया पर काम जारी

नई दिल्ली। सरकारी उपक्रमों (government undertakings) के विनिवेश प्रक्रिया (Disinvestment process) के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों (two public sector banks) का निजीकरण (Privatization) पर काम जारी है। केंद्र सरकार आने वाले महीनों में इस संबंध में उचित कदम उठा सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में काम जारी है। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का विनिवेश प्रक्रिया जारी है। इसके लिए नई बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की मंशा जताने के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश की नीति को मंजूरी दी थी। सरकारी उपक्रमों के विनिवेश प्रक्रिया के तहत कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों का मुख्य समूह वैकल्पिक तंत्र (एएम) को इसकी मंजूरी के लिए अपनी सिफारिश भेजेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री की अगुवाई वाला केंद्रीय मंत्रिमंडल इस पर अंतिम मुहर लगाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 50 नये मामले, 43 संक्रमण मुक्त हुए

Thu May 26 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 नये मामले (50 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 43 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 326 हो गई है। हालांकि, राहत की […]