मनोरंजन

Yash Chopra Birthday: मुमताज के प्‍यार में पागल थे रोमांस के बादशाह यश चोपड़ा

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले डायरेक्टर-प्रड्यूसर यश चोपड़ा (Yash Chopra Birthday) का 27 सितंबर को जन्‍मदिन है। उनका जन्‍मदिन 1932 को पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में हुआ था।

बॉलीवुड में कई जोनर की फिल्में बनती हैं लेकिन जब बात रोमांस की आती है, तो हर किसी के मन में इस इंडस्ट्री के किंग ‘शाहरुख खान’ का नाम आ जाता है। लेकिन अगर कहा जाए कि शाहरुख खान से पहले भी इस इंडस्ट्री में रोमांस का किंग रहा है और उन्होंने ही बॉलीवुड में मोहब्बत की परिभाषा को बदला है तो गलत नहीं होगा।

यश चोपड़ा भले ही आज हमारे बीच मौजूद ना हों लेकिन उनकी फिल्में आज भी हर किसी को एंटरटेन करती हैं। उनकी फिल्मों को पसंद करने वाले हर उम्र के लोग हैं। उन्होंने बॉलीवुड को शानदार फिल्मों के साथ-साथ कई सुपरस्टार भी दिए हैं। वहीं अपनी फिल्मों के साथ-साथ यश चोपड़ा निजी जिन्दगी में भी प्यार को बहुत इम्पॉर्टन्स देते थे। आज की इस कहानी में हम आपको यश चोपड़ा की जिन्दगी के उस पहलू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते।


बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज जिन्होंने 60 और 70 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया। उनके लाखों दीवानों में यश चोपड़ा का नाम भी शामिल था। वहीं मुमताज भी यश चोपड़ा के प्यार में पागल थीं। इतना ही नहीं खबरें ये भी थी कि, दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। जब दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे तब दोनों ही सिंगल थे।

उस वकेत डायरेक्टर यश चोपड़ा, मुमताज को इस कदर चाहते थे कि, उन्होंने अपनी फिल्म ‘आदमी और इंसान’ में सायरा बानो के अलावा मुमताज को भी साइन कर लिया था। फिल्म में सायरा बानो लीड एक्ट्रेस थी और मुमताज साइड हीरोइन। लेकिन यश चोपड़ा ने मुमताज की मोहब्बत में उनका रोल बढ़ा दिया और इतना ही नहीं उनके लिए एक स्पेशल गाना भी शूट किया। जबकि फिल्म में सायरा बानो कुछ खास नहीं कर पाईं। यश चोपड़ा की इसी फिल्म से मुमताज साइड हीरोइन से लीड एक्ट्रेस बन गईं।

इस फिल्म के बाद यश चोपड़ा और मुमताज का प्यार और गहरा हो गया। इसके बाद जब दोनों के प्यार की खबर यश चोपड़ा के बड़े भाई को हुई तब वो रिश्ता लेकर मुमताज के घर भी गए लेकिन बात नहीं बन पाई। उस वक्त मुमताज अपने करियर की ऊचाइंयों पर थीं। इसी वजह से उनके घरवालें उस वक्त उनकी शादी नहीं करवाना चाहते थे। इसी वजह से दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया।

मुमताज से अलग होने के बाद यश चोपड़ा ने पामेला सिंह से शादी कर ली जबकि मुमताज ने अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दिया। बाद में मुमताज की जोड़ी काका यानि राजेश खन्ना के साथ बहुत फैमस हुई। बाद में उन्होंने भी एक बिजनेसमैन से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी।

Share:

Next Post

ED समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे CM हेमंत सोरेन, चौथी बार भी नहीं हुए पेश

Sat Sep 23 , 2023
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौथे समन के बाद भी शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचेंगे. दरअसल हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है. ईडी […]