img-fluid

पैसे वाले मर्द से करनी चाहिए शादी’, कुनिका सदानंद बोलीं-मुंझे ‘फूटी कौड़ी भी…

November 01, 2025

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अब तक कई कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर चुके हैं. हालिया एपिसोड में कुनिका सदानंद (Kunika Sadananda) ने अपने निजी जीवन के बारे में शहबाज बादेशा और नीलम गिरी के साथ खुलकर बात की. उन्होंने शादी करने या फिर रिलेशनशिप में जाने से पहले हर महिला के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा कि हर महिला को प्यार या शादी करने से पहले अपने पार्टनर की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और बैकग्राउंड जरूर चेक करना चाहिए.

बिग बॉस 19 के एपिसोड में अपना उदाहरण देते हुए कुनिका सदानंद ने बताया कि अपने दोनों तलाकों में उन्होंने एलिमनी की मांग नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने तलाक के समझौते के तहत केवल अपने बच्चों की पूरी कस्टडी मांगी. जहां वह अपने फैसले पर कायम रहीं. वहीं, कुनिक्का ने माना कि इसके बाद का सफर उनके लिए आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बच्चों को अकेले ही पाला और किसी से कोई वित्तीय सहायता या मदद नहीं ली और बाद में इसका मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा.



अपने जीवन के मुश्किल वक्त को लेकर कुनिका सदानंद ने बताया कि कि बच्चों की बुनियादी जरूरतें पूरी करना भी उनके लिए चुनौती हो गई थी. ऐसे समय भी आए जब उनके बच्चे साइकिल जैसी मामूली चीज मांगते, लेकिन उनके पास वह खरीदने के पैसे नहीं होते थे. वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनके बच्चे प्यार, देखभाल और सम्मान के साथ बड़े हों और खुशहाल जीवन जिएं, भले ही वह जीवन शानदार या विलासिता से भरा ना हो.


20 साल की उम्र में तलाक के लिए किया आवेदन
एक्ट्रेस ने पिछले एक एपिसोड में बताया था कि वह सिर्फ 20 साल की थीं, जब उन्होंने तलाक के लिए आवेदन किया और अपने बेटे की कस्टडी के लिए 9 साल लंबी लड़ाई का सामना किया. उन्होंने बताया कि कैसे वह मुंबई में अपने पेशेवर कामकाज को संतुलित करती थीं और साथ ही दिल्ली जाकर कोर्ट की सुनवाई में भी शामिल होती थीं.

कुनिका सदानंद के जीवन का मुश्किल वक्त
कुनिका के जीवन का सबसे मुश्किल वक्त तब था, जब वह तलाक मामले में उलझी हुई थीं. उनकी लाइफ में बड़ा मोड़ तब आया, जब उनके बेटे ने एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट की कि वह या फिर उनके पूर्व पति केस वापस ले लें, क्योंकि तलाक में लंबी खींचतान की वजह से उनकी पढ़ाई और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था.

Share:

  • इंदौर : ब्रह्म मुहूर्त में गूंजे घंटे-घडिय़ाल,श्रीहरि को जगाया

    Sat Nov 1 , 2025
    श्री विष्णु का 118 दिनों का शयनकाल आज पूरा हुआ इंदौर । आज देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) पर चार माह से योग निद्रा (Yoga Nidra) पर गए जगत के पालनकर्ता श्रीहरि विष्णु (Srihari Vishnu) का शयनकाल (bedtime) पूरा हुआ। शहर के मंदिरों में आज ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurta) में घंटे -घडिय़ाल गूंज उठे और देवताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved