देश राजनीति

अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दिल्ली सरकार दोबारा लॉकडाउन की कर रही बात: गुप्ता

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की संवेदनहीनता, अज्ञानता और निकम्मेपन के कारण राजधानी में कोरोना के ग्रास में फिर से आ रही है। कई बार कहने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया और अब जब केस बढ़ने लगे तो अपनी नाकामी छुपाने के लिए दोबारा से लॉकडाउन लगाने की बात कर रही है।

केजरीवाल द्वरा दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को दोबारा बंद करने और शादियों में 200 लोगों जगह 50 लोगों को शामिल करने वाले निर्णय पर गुप्ता ने कहा कि डीटीसी बसों को पूरी क्षमता के साथ लोगों को बैठाने की अनुमति देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताएं कि क्या डीटीसी बसों, ग्रामीण सेवा, ई-रिक्शा में बड़ी तादाद में सवारियों के बैठने से कोरोना नहीं फैलेगा? ईद पर बाजार खोल दिए, केंद्र सरकार की अनुमति के बिना शराब के ठेके खोल दिए, बिना अनुमति के साप्ताहिक बाजार खोल दिए लेकिन जब हिंदुओं के त्यौहार चल रहे हो तब मुख्यमंत्री केजरीवाल के अनुसार उनके आयोजन से कोरोना फैलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर व्यापारियों को ठगना, उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाना, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान करना, हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाकर हिंदुत्व का अपमान करके करोड़ों खर्च कर अपनी फोटो चमकाने के अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल कोई भी काम नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के आज के निर्णय ने दिल्ली सरकार की प्रशासनिक नाकामी को उजागर किया है। समय रहते दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया इसलिए दोबारा गृह मंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप कर दिल्ली की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी है। कोरोना और प्रदूषण दोनों पर केजरीवाल सरकार फेल है, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी कई बार दिल्ली सरकार को इस बाबत फटकार लग चुकी है लेकिन दिल्ली सरकार है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने प्रचार में इस्तेमाल कर हैं, क्योंकि उन्हें दिल्ली की जनता की कोई परवाह नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने भी सुधारा भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

Wed Nov 18 , 2020
– वित्त वर्ष 2021-22 में विकास दर 13 फीसदी रहने की उम्‍मीद नई दिल्‍ली। भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने के साथ ही रेटिंग्‍स एजेंसियों ने भी सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) के अपने पूर्वानुमान में सुधार शुरू कर दिया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज के बाद गोल्‍डमैन सैक्‍स ने भी वित्त वर्ष 2020-21 […]