img-fluid

आपकी इन गलतियों की वजह से खराब हो सकता है स्‍मार्टफोन, सुरक्षा के लिए बरतें ये सावधानी

November 27, 2025

नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन(smaartaphon) सबकी जरुरत बन गया है। फोन के बिना कोई काम नहीं हो सकता। पिछले कुछ सालों में इसका इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ा है कि अब हर किसी के हाथों में इसे देखा जा सकता हैं। अमीर, गरीब, जवान बुजुर्ग सभी के लिए स्मार्टफोन उनके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चुका है। हर छोटा बड़ा काम अब फोन पर ही किया जाने लगा है। इसके अलावा स्मार्टफोन में लोगों के जरुरी डेटा मौजूद रहते हैं, जिसके चलते लोग अपने फोन को बहुत संभाल कर रखते हैं। लेकिन जाने अनजाने में उनसे कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसके चलते मोबाइल फोन जल्दी खराब हो जाते हैं। अनजाने में ही सही लेकिन स्मार्टफोन यूजर ऐसी गलतियों को बार-बार दोहराते हैं तभी इसका असर उनके फोन जल्दी दिखने लगता है। कुछ सावधानियां (Precautions) हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो गलतियां (mistakes) और उन्हें कैसे बचाया जा सकता है…

स्क्रीन गार्ड जरूर लगवाएं
अगर आप नया फोन खरीद रहे हैं तो उसे सुरक्षित बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसमें स्क्रीनगार्ड लगवा लेना चाहिए।  



  • फोन कवर का इस्तेमाल जरूर करें
    फोन कवर(phone cover) का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे फोन न सिर्फ सुंदर दिखते हैं बल्कि सुरक्षित भी रहते हैं। 

    इन चीजों से रखें दूर 
    कई बार लोग फोन को सिक्के या फिर चाबी के साथ पॉकेट में रख लेते हैं, जिससे उस पर स्क्रैच और टच स्क्रीन खराब होने का डर रहता है। इसलिए फोन को अलग पॉकेट में रखना चाहिए। 

    ओवर चार्ज से बचें 
    ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में 50 प्रतिशत बैटरी हुई नहीं कि लोग तुरंत चार्जर की ओर भागने लगते हैं । ऐसा करना आपके फोन के लिए ठीक नहीं । ऐसा करने से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है या फिर वो ब्लास्ट भी हो सकती है। 

    Share:

  • पेशाब का कलर बताता है सेहत का हाल, ऐसा रंग हो सकता है गंभीर बीमारियों का संकेत

    Thu Nov 27 , 2025
    नई दिल्‍ली। किडनी फेलियर एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक या दोनों किडनी (Kidney) काम करने में सक्षम नहीं होती हैं. यह किडनी की गंभीर चोट (Kidney Injury) या एक पुरानी बीमारी के कारण हो सकता है जो धीरे-धीरे काम करना कठिन बनाता है. जब किडनियां हेल्दी होती हैं, तो वे अतिरिक्त तरल पदार्थ, खनिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved