img-fluid

12 मई की 10 बड़ी खबरें

May 12, 2025

1. भारत ने कितने विमान गिराए, कितने आतंकी मारे, क्या पाक ने राफेल को निशाना बनाया? सेना ने दिया हर सवाल का जवाब

पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बॉर्डर (Border) पर सीजफायर (ceasefire) का ऐलान हो गया है, लेकिन भारत (India) का ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी जारी है. तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार को एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. इस दौरान सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपना टारगेट और मकसद पूरा कर लिया है और पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिला है. डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स (DGAO) एके भारती ने कहा कि हमारे सभी पायलट सुरक्षित हैं और हमने सभी टारगेट हासिल किए हैं. दरअसल पाकिस्तान की ओर से भारतीय पायलट को पकड़ने और राफेल विमानों को गिराने का दावा किया जा रहा था, लेकिन एयरफोर्स की तरफ से ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज किया गया है.

2. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए पाक सेना के अफसर, भारत ने जारी की लिस्ट

पहलगाम हमले(Pahalgam attacks) बाद भारत(India) के ‘ऑपरेशन सिंदूर'(‘Operation Sindoor’)में पाकिस्तान(Pakistan) के कम से कम 100 आतंकवादी(Terrorist) मारे गए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सेना के अफसर और जवान आतंकियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं। भारतीय सेना ने रविवार को एक लिस्ट भी जारी कर दी जिसमें पाक सेना के उन अधिकारियों के नाम शामिल हैं जो कि पंजाब प्रांत में आतंकियों के जनाजे में पहुंचकरआंसू बहा रहे थे। इस लिस्ट में लाहोर IV कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन शाह, लाहौर 11वीं इन्फैंट्री बटालियन के मेजर जनरल राव इमरान सरताज, ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर, डॉ. उसमान अनवर, इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पंजाब पुलिस, पंजाब प्रांतीय सभा के सदस्य मलिक शोएब अहमद के नाम शामिल हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करके रख दिया है।

3. देश में अब हर साल बनेगी 100 ब्रह्मोस मिसाइल, एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का हुआ उद्घाटन

भारत (India) ने रविवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी (BrahMos Aerospace Integration and Testing Facility) का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Defence Industrial Corridor) का हिस्सा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। यह वही ब्रह्मोस है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बना कर दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता का अहसास कराया था। लखनऊ की इस अत्याधुनिक यूनिट में अब ब्रह्मोस मिसाइल के मौजूदा संस्करणों के साथ-साथ अगली पीढ़ी की हल्की ब्रह्मोस-NG मिसाइलें भी तैयार की जाएंगी। ये मिसाइलें जमीन, समुद्र और हवा, तीनों मोर्चों से दुश्मन पर धावा बोलने में सक्षम हैं। यह यूनिट हर साल 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइल बनाएगी और भविष्य में 100 से 150 NG वर्जन तक का उत्पादन करेगी। डीआरडीओ और रूस की एनपीओ मशीनोंस्ट्रोयेनिया के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा विकसित इस मिसाइल की गति मैक 2.8 (करीब 3,430 किमी प्रति घंटे) है और इसकी मारक क्षमता 400 किमी तक है।


4., विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, केवल वनडे खेलते रहेंगे

भारत (India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया. वह अब केवल वनडे (only ODIs) में खेलेंगे. उनके संन्यास के साथ ही टेस्ट प्रारूप से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना जारी है. रविचंद्रन अश्विन (दिसंबर में) और रोहित शर्मा (पिछले सप्ताह) भी इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. 36 साल के व‍िराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे.

5. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंद 32 हवाई अड्डे फिर से खोले गए, संचालन फिर से शुरू

भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हालिया सैन्य तनाव (Military Tension) के चलते बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों (Airports) को एक बार फिर से नागरिक उड़ानों (Civil Flights) के लिए खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। AII ने इन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से उड़ान संचालन बहाल करने को लेकर औपचारिक घोषणा की है। गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई से 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों, जिनमें श्रीनगर और अमृतसर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं, से नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

6. ‘PM मोदी ने उनकी हालत खराब कर दी है’, पाकिस्तान को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. शनिवार (11 मई) को सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडियन आर्मी को पूरी छूट देकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी आतंकी कैंप ध्वस्त कर रही है. इंदौर में रोजगार मेला आयोजन में सीएम मोदन यादव ने कहा कि देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए मोदी सरकार ने आगे की पूरी तैयार कर ली है. जब मोदी सरकार बनी थी, तो लोग पूछते थे कि राफेल पर इतना खर्च क्यों किया जा रहा है? इसका जवाब तब मिला जब दुश्मनों ने सरहद पार से हमला किया और हमारी सेना राफेल और अन्य मॉडर्न मिलिट्री टेक्नोलॉजी से पूरी तरह लैस है. भारत की सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और हमारा बदला पूरा किया.


7. भूकंप के झटकों से फिर कांपा पाकिस्तान, दो दिन में दूसरी बार भयंकर डोली धरती

पाकिस्तान में आज (सोमवार, 12 मई) भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है. दो दिनों में एक ही जगह पर लगभग बराबर तीव्रता के भूकंप के झटके आए हैं.

भारतीय सेना (Indian Army) को जल्द ही एक और बड़ी ताकत मिलने जा रही है। दरअसल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि ISRO अगले महीने 18 जून की तारीख को ईओएस-09 सैटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है। इस सैटेलाइट को रीसैट-1बी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इसरो इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। इसरो की ओर से इस सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी61 एक्सएल प्रक्षेपण यान से लॉन्च किया जाएगा। ये यान 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-09 सैटेलाइट को 529 किलोमीटर ऊंची कक्षा में ले जाएगा। बता दें कि भारत का यह सैटेलाइट सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार से सुसज्जित है, जो मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना, दिन और रात, पृथ्वी की सतह के हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोज प्रदान करेगा।


9. भारत पाक युद्ध में पहली बार आया चीन का नाम, DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग में किया खुलासा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध के दौरान बार-बार इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि तुर्की-चीन और अजरबैजान जैसे देश बैक-चैनल से पाकिस्‍तान को सपोर्ट कर रहे हैं. आज डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन यानी DGMO की प्रेस ब्रीमिंग के दौरान खुले तौर पर राजीव घई ने चीन का नाम लिया. उन्‍होंने कहा कि चीन द्वारा मुहैया कराए गए मिसाइल का इस्‍तेमाल पाकिस्‍तान की आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत के खिलाफ किया. उन्‍होंने कहा कि चीन के मिसाइल टारगेट को हिट करने से मिस कर गए. इंडियन आर्मी ने इन मिसाइलों को बरामद कर लिया है. डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय नौसेना कई सेंसर और इनपुट का उपयोग करके निरंतर निगरानी कर रही है. पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन को एयर डिफेंस ग्रिड और कंधे से दागे जाने वाले हथियारों से मार गिराया गया. पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार यह झूठ फैलाया जा रहा था कि उधमपुर एयरबेस पर मौजूद एयर डिफेंस सिस्‍टम को पाक आर्मी ने ध्‍वस्‍त कर दिया है. इस संबंध में कई पुराने फर्जी वीडियो भी वायरल कराए गए, जिनकी पोल चंद मिनटों में खुल गई. इसपर एयर मार्शल एके भारती ने कहा मैं ‘स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं सभी मिलिट्री बेस ऑपरेशनल हैं और जरूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.’

10. भाजपा 13 मई से 23 मई तक देशभर में निकालेगी तिरंगा यात्रा, बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था. इसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारत के इस एक्शन में करीब 100 आतंकी मारे गए. आतंकियों के खात्मे से बौखलाए पाकिस्तान ने हमला किया तो भारत ने जवाबी हमला करके पाकिस्तान को सबक सिखाया. इसके बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ है कि भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी. 13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई गई है.पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताएगी.संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए समन्वय करेंगे.वरिष्ठ भाजपा नेता/मंत्री यात्राओं का नेतृत्व करेंगे.

Share:

  • कटरा-सांबा-कठुआ में दिखे ड्रोन, होशियारपुर में धमाके की आवाज सुनी गई, वैष्णो देवी भवन में ब्लैकआउट किया गया

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved