बड़ी खबर

18 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. Center Vs Delhi Govt: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या दिल्ली में बन सकता है लोकसेवा आयोग

केंद्र बनाम दिल्ली सरकार (Center Vs Delhi Government) मामले में अफसरों की तैनाती और तबादले पर अधिकार को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की संविधान पीठ (constitution bench) में चौथे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने दिल्ली सरकार से कहा, ‘हमारे सामने सवाल है कि क्या दिल्ली विधानमंडल दिल्ली के लिए लोकसेवा आयोग (public service Commission) स्थापित कर सकता है। यह मानते हुए कि शक्ति नहीं दी गई है, क्या कार्यपालिका अब भी उन पर अधिकार का प्रयोग कर सकती है। क्या दिल्ली में हाईब्रिड संघवाद नहीं हो सकता?’ मुख्य न्यायाधीश ने कहा, संसद की शक्ति असीमित है, जहां कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं है, तब संसद शक्ति का प्रयोग कर सकती है। संसद के पास हर अधिकार है। कोई केंद्र शासित प्रदेश एक सेवा स्थापित करने के लिए कानून नहीं बना सकता। देश में विधायी निर्वात नहीं हो सकता। देश में शक्ति का कहीं न कहीं अस्तित्व होना चाहिए।’

 

2. वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल हुआ मक्की, चीन ने प्रतिबंध को बताया सही कदम

भारत और अमेरिका (India and America) ने पिछले साल संयुक्त रूप से पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की (abdul rehman makki) को वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल कराने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। तब चीन ने ही इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाया था। अब चीन (China) के यह रोक हटाते ही मक्की को इस सूची में शामिल कर लिया गया। पाकिस्तान (Pakistan) नाराज न हो इसके लिए चीनी विदेश मंत्री वांग वेनबिन ने खुद अपने देश के इस कदम का बचाव किया। उन्होंने बीजिंग में कहा, आतंकियों को सूचीबद्ध करना वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से निपटने के अनुकूल है। चीन ने आतंकवाद (terrorism) से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों की भी सराहना की। बता दें कि मुंबई हमले में शामिल मक्की को 2020 में पाकिस्तान की अदालत सजा सुना चुकी है। यूपी के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में भी वह शामिल था। अमेरिका ने उसे दो अरब डॉलर का वैश्विक आतंकी घोषित किया है।

 

3. अब माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी, 11000 कर्मचारियों को आज बर्खास्त करेगी कंपनी

दुनिया की नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आज हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। स्काई न्यूज का हवाला देते हुए, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। रॉयटर्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट अपने कार्यबल के पांच प्रतिशत या 11000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर देगी। माइक्रोसॉफ्ट में यह छंटनी मानव संसाधन और इंजीनियरिंग विभागों में होगी। कंपनी की यह घोषणा हजारों कर्मचारियों को प्रभावित कर सकती है। छंटनी अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवीनतम होगी। बता दें कि इससे पहले अमेजन और मेटा सहित कई टेक कंपनियां धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण के जवाब में छंटनी कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून तक माइक्रोसॉफ्ट के पास 221,000 पूर्णकालिक कर्मचारी थे, जिनमें 122,000 संयुक्त राज्य अमेरिका में और 99,000 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थे।

 


 

4. राकांपा नेता नवाब मलिक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, वीजा आवेदन में फर्जीवाड़े का आरोप

सीबीआई और ईडी (CBI and ED) के आरोपों का सामना कर रहे राकांपा नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) की मुसीबत बढ़ती जा रही है। अब उनके बेटे फराज मलिक के खिलाफ कुर्ला थाने में फर्जीवाड़े के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। फराज मलिक के खिलाफ वीजा आवेदन में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, एफआरआरओ कार्यालय ने जांच के दौरान पाया कि फराज मलिक और उनकी पत्नी हेमलीन द्वारा जमा किए गए दस्तावेज फर्जी थे, जिसके बाद एफआरआरओ ने इस मामले में कुर्ला थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मलिक दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (का इस्तेमाल कर) सहित विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके बाद भाजयुमो के एक पूर्व पदाधिकारी ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा, जो दूसरों पर धोखा देने का आरोप लगाते हैं, वे खुद कितने झूठे हैं।

 

5. दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, AAP विधायक ने लगाए रिश्वत के आरोप

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में उस वक्त बवाल हो गया जब आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डी दिखाई. विधायक मोहिन्दर गोयल ने अस्पतालों में भर्ती को लेकर कथित रिश्वत लेने का आरोप सीधे दिल्ली सरकार के एलजी और मुख्य सचिव पर लगाया है. उन्होंने दिल्ली के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी दिखाते हुए कहा कि,”ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए. मैं जान जोखिम में रखकर यह कर रहा.” विधायक ने सदन में नोटों की गड्डी लहराते हुए कहा कि जब उन्होंने मामले की शिकायत एलजी और मुख्य सचिव से की तो उन्होंने विधायक को साथ लेकर सेटिंग करने की बात कही. विधायक मोहिंदर गोयल के इस खुलासे के बाद दिल्ली विधानसभा में बवाल मच गया. विधायक ने दावा किया कि उन्हें नोटों की गड्डी रिश्वत में दी गई है. विधायक मोहिन्दर गोयल ने सदन में कहा कि, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला था. सरकार का क्लॉज है कि 80 फ़ीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है. नौकरी मिल जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते हैं. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे ख़ुद ले लेते हैं.

 

6. कांग्रेस को एक और झटका! मनप्रीत बादल ने दिया इस्तीफा, थामा बीजेपी का दामन

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Former Finance Minister Manpreet Badal) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. मनप्रीत बादल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ की मौजूदगी में भाजपा ज्वॉइन कर ली है. यह कदम उन्होंने ऐसे समय में उठाया है, जब राहुल गांधी की यात्रा पंजाब से होकर गुजर रही है और पठानकोट में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने वाली है. मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि ‘मैं बहुत दुख के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए लिख रहा हूं. सात साल पहले मैंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी में विलय किया था. मैंने ऐसा बड़ी आशा के साथ एक समृद्ध इतिहास वाले संगठन में एकीकृत होने के लिए किया था. उम्मीद थी कि ऐसा करना मुझे पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा करना और सेवा करने की अनुमति देगा. इस्तीफे में मनप्रीत बादल ने कहा है कि कांग्रेस उनकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है. इसलिए वह दुखी होकर इसे छोड़ रहे हैं.’

 


 

7. फिर कांप गया इंडोनेशिया, आए जोरदार भूकंप के झटके, लोगों के दहले दिल

इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी हिस्से में बुधवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि किसी तरह के गंभीर जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.1 थी और इसका केंद्र गोरोन्तालो के 65 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में समुद्र में 147 किलोमीटर की गहराई पर था. गोरोन्तालो, उत्तरी सुलावेसी, उत्तरी मलुकु और मध्य सुलावेसी प्रांत में इसके झटके महसूस किए गए. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान व भूभौतिकी एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. प्रशांत महासागर में ‘रिंग ऑफ फायर’ पर इंडोनेशिया की स्थिति के कारण यहां भूकंप का खतरा अधिक रहता है.

 

8. राकेश टिकैत बोले- 26 जनवरी को हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) किसानों को एमएसपी दिए जाने का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है. इसको लेकर 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जिन हिस्सों के किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल नहीं होंगे वह अपने-अपने इलाकों में भी ट्रैक्टर मार्च निकाल सकते हैं. प्रयागराज माघ मेले में किसान महापंचायत में शिरकत करने आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का यह मानना है कि बगैर एमएसपी तय किए किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलेगा.

 


 

9. इंडिगो की फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने के मामले में आया सिंधिया का बयान

चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर पिछले महीने इंडिगो की फ्लाइट (indigo flight) पर सवार होने के बाद उसका इमरजेंसी गेट (emergency gate) खोलने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) पर हमलावर हो गई. अब इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा गलती से हुआ. उन्होंने कहा कि दरवाजा जानबूझकर नहीं खोला था, दरवाजा गलती से खुल गया था. उन्होंने अपनी गलती मान ली है. विपक्ष जो कुछ भी कह रहा है उस पर मैं कुछ टिप्पणी नहीं करूंगा. सिंधिया ने कहा कि तथ्यों को देखना जरूरी है. फ्लाइट जब ग्राउंड पर थी तब गलती से दरवाजा उनके द्वारा खोल दिया गया था और सभी जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने गलती के लिए माफी भी मांगी है. जब घटना हुई तो तेजस्वी सूर्या ने खुद पायलट और क्रू को इसकी सूचना दी. पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया क्योंकि डीजीसीए ने जांच की है. पूरी जांच के बाद ही विमान ने उड़ान भरी. उसने खुद घटना के कारण हुई देरी के लिए माफी मांगी.

 

10. दूसरे देशों को सीक्रेट जानकारी भेजने के आरोप में वित्त मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार

जासूसी (espionage) मामले में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि ये आरोपी पैसों के बदले में दूसरे देशों (other countries) को वित्त मंत्रालय से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहा था. आरोपी का नाम सुमित (Sumit) है जो वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. लेकिन काम के दौरान उसने खुद को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किया और पैसों के बदले वो सीक्रेट जानकारी दूसरे मुल्कों को दीं जो भारत के लिहाज से संवेदनशील रहीं. सुमित के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक इसी फोन से वो जासूसी को अंजाम दे रहा था. इस केस में Official Secret Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब कितने समय से ये शख्स वित्त मंत्रालय के साथ काम कर रहा था, किस प्रकार की जानकारी इसने दूसरे मुल्कों को दी, इसकी तरफ से कौन-कौन से देश तक खुफिया जानकारी दी गई, अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. मामला क्योंकि वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस भी विस्तृत जांच के बाद ही बयान जारी करना चाहती है.

Share:

Next Post

प्रवासी भारतीयों की विश्व में शक्तिशाली आर्थिक-सामाजिक भूमिका

Thu Jan 19 , 2023
– प्रहलाद सबनानी हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व का विषय है कि आज लगभग समस्त विकसित देश भारतीय मूल के नागरिकों को अपने देशों की नागरिकता प्रदान करने के लिए लालायित नजर आ रहे हैं। यह सब इसलिए सम्भव हो पाया है क्योंकि विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे भारतीय मूल के […]