बड़ी खबर

22 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. सनी देओल ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका, जानिए आखिर क्यों तारा सिंह ने कर दिया ये बड़ा एलान…

बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल माचाने वाली गदर-2 से गदगद अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने सियासी सफर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सनी के इस बयान से बीजेपी को जहां बडा झटका लगा है तो वहीं उनके फैन्स भी थोड़े निराश जरुर होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. इन दिनों लोग गदर 2 की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं फिल्म के हीरो सनी देओल (Sunny Deol) की एक्टिंग की भी जमकर प्रशंसा हो रही है. इस बीच एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सनी देओल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है, जो काफी सुर्खियों में है. अभिनेता सनी देओल ने कहा, ‘अभिनेता बना रहना ही मेरा चुनाव है. मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश की सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था. मैं अब कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता.’ सनी देओल ने कहा, ‘एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं. लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं. तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है. मैं ऐसा नहीं कर सकता.’ बता दें कि सांसद के तौर पर लोकसभा सदन में सन्नी देओल की उपस्थिति केवल 19 फीसदी है, इसे लेकर बीजेपी सांसद सनी देओल ने कहा, ‘जब मैं संसद जाता हूं को देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं. सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं. लेकिन यहां कैसा व्यवहार करते हैं, जबकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि ऐसा व्यवहार मत करो.

 

2. पति की तलाश में भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला, दो साल पहले किया था निकाह

तीन देशों की सीमाओं (boundaries) को भेदते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर का मामला (Case) अभी थमा भी नहीं था कि अब बांग्लादेश (Bangladesh) निवासी महिला अपने एक साल के बेटे के साथ पति की तलाश (seek) में नोएडा पहुंच गई। महिला का 20 सेकेंड का एक वीडियो (Video) भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला (Woman) पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है। शिकायत में बांग्लादेश के ढाका की महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक युवक ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था। अब सौरभकांत उसे छोड़कर भारत वापस आ गया। निकाह के बाद महिला और सौरभ का एक बेटा भी हुआ। महिला का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था। सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका, बांग्लादेश में कल्टी मैक्स एनर्जीप्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। महिला ने पुलिस को अपने व अपने बेटे के पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के मीडिया सेल का कहना है कि सौरभकांत तिवारी ने महिला के साथ शादी बांग्लादेश में की है। घटनास्थल बांग्लादेश का है। हालांकि, इस प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को दी गई है।

 

3. कोरोना का साइड इफेक्ट, डिस्चार्ज के एक साल के अंदर इतने फीसदी मरीजों की चली गई जान, जानें कारण

कोरोना (Corona) महामारी को आए हुए तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन ये वायरस (Virus) अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. अब कोविड मरीजों (covid patients) को लेकर आईसीएमआर (ICMR) की एक स्टडी सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि अस्पताल (Hospital) से छुट्टी होने के एक साल के भीतर ही 6.5 प्रतिशत कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. इनमें से अधिकतर मरीज की उम्र 60 साल से ज्यादा थी. ये सभी लोग किसी दूसरी बीमारी का भी शिकार थे. महिलाओं (Women) की तुलना में पुरुषों (Men) में मौत (Death) का आंकड़ा अधिक था. जिन मरीजों की मौत हुई उनको लंग्स, हार्ट और लिवर की गंभीर बीमारियां थीं. इन मरीजों को पोस्ट कोविड समस्याएं भी थी. कोविड से रिकवर (recover) होने के बाद भी सांस लेने में परेशानी और ब्रेन फॉग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. करीब 74 फीसदी कोविड मरीजों को बीमारियां थी. इस स्टडी में 14419 मरीजों को शामिल किया गया था.

 


 

4. एलन मस्क की संपत्ति में भारी उछाल, रातों-रात गौतम अडानी की भी बढ़ी दौलत और रैंक

दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत में सोमवार को तगड़ी उछाल देखने को मिली। एलन मस्क की संपत्ति में 11.3 अरब डॉलर बढ़ गए। अब उनके पास 216 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। ब्लेमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के टॉप-10 में से 9 अरबपतियों की संपत्ति सोमवार को करीब 21 अरब डॉलर बड़ी। गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में भी 2.14 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अमीरो की लिस्ट में वह दो पायदान की छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनके पास 65.9 अरब डॉलर की संपत्ति है। दूसरी ओर मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.84 अरब डॉलर की कमी आ गई। अब उनके पास 94.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, अंबानी अभी 11वें स्थान पर काबिज हैं। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स डाऊ जोंस मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक में 1.56 फीसद की जबर्दस्त तेजी रही। एसएंडपी भी हरे निशान पर बंद हुआ। इससे एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर भी 7.33 फीसद उछल कर 231.28 डॉलर पर बंद हुए। इससे मस्क के नेटवर्थ में उछाल देखने को मिली।

 

5. Chandrayaan-3 Landing: लैंडर इमेजर कैमरे से कुछ ऐसा दिखा चंद्रमा, ISRO ने जारी किया वीडियो

भारत (India) के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की 23 अगस्त को होने वाली सॉफ्ट लैंडिंग (soft landing) से पहले इसके लैंडर में लगे कैमरे ने चंद्रमा (Moon) की तस्वीरें ली हैं. ISRO ने लैंडर इमेजर कैमरा 4 से ली गई तस्वीरें एक छोटे से वीडियो (Video) के माध्यम से ट्वीट (Tweet) कर जारी की हैं. वीडियो में चंद्रमा की सतह काफी उजली नजर आ रही है, जिसमें जगह-जगह क्रेटर (गड्ढे) भी दिखाई दे रहे हैं. चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. यह भारत का तीसरा चंद्र मिशन है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है क्योंकि इससे पहले रविवार 20 अगस्त को रूसी चंद्र मिशन लूना-25 हादसाग्रस्त होकर असफल हो गया था. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा है कि फिलहाल सभी चीजें ठीक काम कर रही हैं. उन्होंने निर्धारित समय पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर भरोसा जताया है.

 

6. शिवराज कैबिनेट में लिए गए बड़े अहम फैसले, अब 500 की नहीं 2500 की ड्रेस पहनेंगे पुलिसवाले; डीआर 38% बढ़कर 42% हुआ

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) सम्पन्न हुई। इसमें 10 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बता दे कि, आज की बैठक में पेंशनर्स को महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, वर्तमान में डीआर 38% है, जो अब बढ़कर कर्मचारियों के डीए के समान 42% हो जाएगा। पुलिसकर्मियों के भत्तों में वृद्धि और जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 3 गुना वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। साथ ही जल्द इस संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। और इन्हें 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा।। सभी प्रस्तावों की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने दी।

 


 

7. मध्य प्रदेश: ऋण माफी, 500 रुपये में सिलेंडर, और भी बहुत कुछ, मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाई वादों की झड़ी

आगामी मध्य प्रदेश चुनाव (Madhya Pradesh Election) को लेकर भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) दोनों ने ही अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनावी सीजन में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जनता (public) को लुभाने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) चुनावी सभा करने मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया कि राज्य में उनकी सरकार आने पर किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। खरगे ने वादा किया कि उनकी पार्टी राज्य में जाति जनगणना भी कराएगी। उन्होंने बताया कि उनकी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं। खरगे ने एमपी (MP) की वर्तमान भाजपा सरकार को अवैध (Illegal) बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हमारे विधायकों को चुराया। ऐसा ही कर्नाटक और मणिपुर (Karnataka and Manipur) में भी हुआ। जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे (भाजपा) ऐसा करते हैं। लोगों को ईडी का डर दिखाकर सरकार बनाते हैं। खरगे ने कहा कि भाजपा वाले पूछते हैं हमने 70 सालों में क्या किया? हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने।

 

8. ’22 करोड़ मुसलमान हैं, 1-2 करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं’, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का विवादित बयान

कांग्रेस नेता (congress leader) और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Former Governor Aziz Qureshi) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने गंगा मैया (Mother Ganga) पर भी विवादित टिप्पणी की है। इसके अलावा अजीज कुरैशी ने कांग्रेस पार्टी को धमकी (Threat) देते हुए कहा कि कांग्रेस से निकालना है तो निकाल दो लेकिन पार्टी दफ्तर में मूर्तियों (idols) को रखना डूब मरने वाली बात है। अजीज कुरैशी ने धमकी देते हुए कहा कि इस देश में 22 करोड़ मुसलमान (22 crore Muslims) हैं और एक-दो करोड़ मर भी जाए तो कोई बात नहीं। लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने भी हाथों में चूड़ियां (bangles in hand) नहीं पहन रखी है। उन्होंने कहा कि मुसलमान डर के साए में जी रहा है और उसे डराया धमकाया जा रहा है। वहीं हिंदुत्व पर कांग्रेस के स्टैंड को लेकर भी अजीज कुरैशी ने पार्टी को धमकी दी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस बीच-बीच में हिंदुत्व की बात करने लगती है, जो गलत है। कांग्रेस दफ्तर में पूजा हो, मूर्तियां रखी जाए, श्री राम के नारे लगे, यह नेहरू के सपनों का मर्डर करने जैसा है। कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और कुछ लोग इसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुल्क में पिछले 10 सालों से मुसलमानों को डराया जा रहा है।”

 


 

9. दक्षिण अफ्रीका पहुंचे प्रधानमंत्री, हर-हर मोदी के लगे नारे

ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गए हैं। यहां रहने वाला भारतीय समुदाय (Indian community) भी इसे लेकर उत्साहित है। प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) ने हर-हर मोदी के नारे लगाए। जोहान्सबर्ग में सैंडटन सन होटल (Sandton Sun Hotel in Johannesburg) में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में यहां होना वास्तवर में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत आदमी और मेरे हीरो हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वीडियो संदेश में कहा, दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को रिसीव किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन होटल में ‘ढोल’ और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ भारतीय समुदाय के सदस्य पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय समुदाय की सदस्य और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण निगम की मीडियाकर्मी याशिका सिंह ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘राखी’ थाली तैयार की है। उन्होंने कहा, पहली राखी भगवान गणेश के आकार की है। हम प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी के काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर हों। दूसरी राखी कर्म अवतार के आकार में है… हम उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि वह अभी भी हमारे भाई हैं और ये उनके लिए सुरक्षा की राखियां हैं।’

 

10. मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में लाइव दिखाई जाएगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग

चंद्रयान-3 मिशन (chandrayaan-3 mission) को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें इसरो पर हैं। इस बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान(इसरो) ने एक और नया वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही एजेंसी ने यह भी बताया है कि चंद्रयान अपने पूर्व निर्धारित समय पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड (Land on the South Pole of the Moon) करेगा। इसरो ने चंद्रयान के ‘लैंडर इमेजर कैमरा 4’ से ली गई तस्वीरें एक छोटे से वीडियो के माध्यम से ट्वीट कर जारी की हैं। इसरो द्वारा जारी किए गए वीडियो में चांद की सतह एकदम साफ दिख रही है। इसमें जगह-जगह गड्ढे भी दिख रहे हैं। इसरो ने बताया है कि ये तस्वीरें बीते रविवार यानी 20 अगस्त को ली गई थीं। चंद्रयान-3 का लैंडर 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा पर लैंड करेगा। मध्‍य प्रदेश के सभी स्कूलों में चंद्रयान-3 की लैंडिंग लाइव (Chandrayaan-3 landing live) दिखाई जाएगी। इसके लिए स्कूलों में बुधवार को शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक विशेष सभा का आयोजित कर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा। इसको लेकर मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

Share:

Next Post

बुधवार का राशिफल

Wed Aug 23 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.33, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, बुधवार, 23 अगस्त 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]