बड़ी खबर

11 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. BBC की एक ओर डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद, ‘जिहादी दुल्हन’ कर यूके में भड़के लोग

भारत में हाल ही में गुजरात 2002 के दंगों (Gujarat riots) को लेकर बीबीसी (BBC) की एक डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) रिलीज हुई थी जिस पर पूरे देशभर में विवाद खड़ा हो गया था सत्ता पक्षा में बैठे लोगों ने इस डॉक्यूमेंट्री का जमकर विरोध किया। यहां तक कि इस स्टोरी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि ब्रिटेन में इसकी एक स्टोरी को लेकर और एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री  (BBC Documentary)  ‘द शमीमा बेगम स्टोरी’ (The Shamima Begum Story) से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि ब्रिटेन के लोग इसका सब्सिक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराने की बात कह रहे हैं। दरअसल, ये विवाद इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि 2015 में यूके में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी भाग कर सीरिया चली गई थी और इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई। सीरिया में रहने के दौरान ही वह जिहादी दुल्हन के नाम से कुख्यात हो गई। अब बीबीसी ने उसके प्रति सहानभूति भरी एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। बीबीसी पर यह विवाद तब शुरू हुआ जब उसने शमीमा बेगम पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की. द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी यह डॉक्यूमेंट्री उसके पॉडकास्ट ‘आई एम नॉट ए मॉन्स्टर’ के 10 एपिसोड के बाद आई है। यह स्टोरी शमीमा बेगम की यूके से सीरीया तक की यात्रा को रीट्रेस करती है, और उसके प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश करती है।

 

2. UP : बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू पुलिस हिरासत में, प्रतिबंधित सामान लेकर पति को मिलने पहुंची थी जेल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू (Daughter in law) और विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की पत्नी (Wife) को हिरासत (custody) में लिया गया. चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं उनकी पत्नी निखत अंसारी को हिरासत में लिया गया है. निखत अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. बताया जा रहा है कि निखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल में मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थीं. जब अचानक तलाशी ली गई तो उनके पास से मोबाइल औऱ अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक मुलाकात डिप्टी जेलर के कमरे में हो रही थी. इस दौरान तलाशी ली गई थी. इस मामले में जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं, निखत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं.

 

3. अमेरिका ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा, कहा- वे रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को लेकर अमेरिका (America) का एक बड़ा बयान आया है। अमेरिका ने कहा है कि ये युद्ध भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) रोक सकते हैं। वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को अभी भी इस युद्ध को रोकने के लिए मना सकते हैं। अमेरिका ने पीएम मोदी के प्रयासों की भी तारीफ की। अमेरिका की तरफ से ये बयान ऐसे वक्त आया है जब दो दिन पहले ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल दो दिन के रूस यात्रा से लौटे हैं। डोभाल ने इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से लंबी बातचीत भी की। आइए जानते हैं इस मसले को लेकर अमेरिका की तरफ से क्या-क्या कहा गया? दरअसल शुक्रवार को व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी की मध्यस्थता को लेकर सवाल हुआ। इसके जवाब में जॉन किर्बी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पास युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है। युद्ध को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा उठाए गए कदमों का हम समर्थन करेंगे।’

 


 

4. जी-20 देशों के यात्री अब भारत में कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, RBI ने जारी किया सर्कुलर

आरबीआई (RBI) ने जी-20 देशों (G-20 countries) के यात्रियों को भारत में रहने के दौरान मोबाइल आधारित यूपीआई के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है कि प्रीपेड भुगतान उपकरण (PPI) जारी करने की अनुमति प्राप्त बैंक या गैर-बैंक भारत आने वाले विदेशी नागरिकों या अप्रवासी भारतीयों को भारतीय रुपये में पूर्ण केवाईसी पीपीआई जारी कर सकते हैं। ये पीपीआई फेमा के तहत विदेशी मुद्रा में लेनदेन के लिए अधिकृत संस्थाओं के साथ सह-ब्रांडिंग व्यवस्था में भी जारी किए जा सकते हैं। सर्कुलर के मुताबिक, पीपीआई को यूपीआई से जुड़े वॉलेट के रूप में जारी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ मर्चेंट पेमेंट्स (पी2एम) के लिए हो सकता है। ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा, शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले जी-20 देशों के यात्रियों को मिलेगी। बाद में इसका विस्तार देश में सभी प्रवेश बिंदुओं पर कर दिया जाएगा।

 

5. भारत के 40 लाख करोड़ डॉलर की GDP बनने में रोड़ा बनेगी तस्करी, सरकार को कर में बड़ा नुकसान

तस्करी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान (damage to the economy) हो रहा है। यह सरकार के अमृतकाल के दृष्टिकोण (visions of immortality) के तहत भारत के 40 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी बनने की राह में रोड़ा बन सकता है। भारतीय उद्योग महासंघ (फिक्की) की तस्करी एवं जाली वस्तुओं से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के खिलाफ समिति (कैस्केड) की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। इसमें कहा गया है कि पांच उद्योगों में अवैध व्यापार की वजह से भारत सरकार को कर के रूप में होने वाला नुकसान 2019-20 में 163 फीसदी बढ़कर 58,521 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इन पांच अवैध व्यापार वाले उद्योगों में अल्कोहल, मोबाइल फोन, दैनिक उपयोग वाली घरेलू एवं निजी वस्तुएं, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ और तंबाकू उत्पाद शामिल हैं। कर चोरी से होने वाले नुकसान में सबसे ज्यादा 227 फीसदी की वृद्धि अल्कोहल और तंबाकू वाले उत्पादों के अवैध व्यापार से हुई है।

 

6. रवींद्र जडेजा ने दिलाई बड़ी जीत, कुछ सेकंड बाद ही मिली बुरी खबर, ICC ने सुनाया कड़ा फैसला

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में (IND vs AUS) 7 विकेट लेने के अलावा 70 रन की बेजोड़ पारी भी खेली. भारत ने मैच पारी और 132 रन से जीता. इस बीच आईसीसी ने जडेजा पर कड़ा फैसला सुनाया है. उन्हें एक डी-मेरिट प्वाइंट मिले हैं और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी उन्हें देना होगा. गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाई थी और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी. ऐसे में आईसीसी ने नियम के मुताबिक, उन्हें दोषी माना है. हालांकि आईसीसी इस बात से संतुष्ट दिखी कि जडेजा ने गेंद पर कोई बाहरी पदार्थ नहीं लगाया. क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, आईसीसी की ऑफिशियेटिंग टीम ने रवींद्र जडेजा को इसलिए दोषी माना क्योंकि उन्होंने मैदानी अंपायर्स को बताए बिना क्रीम जैसी चीज का उपयोग किया. इस कारण उन्हें डी-मेरिट अंक के अलावा जुर्माना भी भरना होगा. इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने सवाल उठाए थे.

 


 

7. चीनी गुब्बारा मामला: US का बड़ा एक्शन, 5 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्टेड

अमेरिका (America) ने पांच चीनी कंपनियों (five chinese companies) और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने चीनी जासूसी गतिविधियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाने का संकल्प लिया था. इस कदम के बाद इन पांच चीनी कंपनियों और एक शोध संस्थान के लिए अमेरिकी टेक्नॉलिजी हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है. अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध बढ़ सकता है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था. चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था.

 

8. इंदौर: कांग्रेस के पूर्व सांसद और उनकी पत्नी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Former MP Premchand Guddu) और उनकी पत्नी आशा बौरासी (Asha Bourasi) के विरुद्ध भोपाल की कोर्ट (Court of Bhopal) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह आदेश इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) को भेज दिया गया है। यह वारंट कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के केस (मानहानि के केस) की सुनवाई के बाद जारी किया। शनिवार को यह आदेश आया। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। इंदौर के व्यापारी रमन वीर सिंह अरोरा और उनकी मां रवींद्र कौर के खिलाफ झूठे तथ्यों को आधार बनाकर उनके खिलाफ इनाम घोषित होने की जानकारी प्रकाशित हुई थी। यह जानकारी फोटो के साथ अखबारों में दी गई थी। इसी मामले में भोपाल कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया गया था।

 


 

9. DGCA ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों हुई ये कार्रवाई

विमानन नियामक नागरिक महानिदेशालय (DGCA) ने एयर एशिया (air asia) पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने कहा, ‘एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग (pilot training) में भारी चूक की है। ट्रेनिंग में पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट (pilot proficiency test) के दौरान सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों की जानकारी ही नहीं दी गई।’ DGCA ने एयर एशिया के 8 जांचकर्ताओं पर भी तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद ट्रेनिंग हेड को तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया है। वहीं, एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूछा गया है कि क्यों न नियमों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ एक्शन न लिया जाए? इसका लिखित जवाब मांगा गया है। बता दें कि DGCA ने 23-25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का परीक्षण किया था। एयर एशिया टाटा ग्रुप के मालिकाना हक की एयरलाइन है।

 

10. NIA ने मुंबई और बेंगलुरु में कई जगहों पर की छापेमारी, जानिए वजह

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन ISIS और अल-कायदा (Al-Qaeda) के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ संदिग्धों की तलाश में NIA ने शनिवार को मुंबई और बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सूत्रों ने ये जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि आतंकी गतिविधियों को फैलाने और देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता से खिलवाड़ को लेकर रची गई साजिश के मामले में ये कार्रवाई (NIA Raids) की गई है। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिछले महीने भी NIA ने कर्नाटक में छह स्थानों पर तलाशी ली थी। शिवमोग्गा आतंकी साजिश मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कर्नाटक के शिवमोग्गा के ब्रह्मवर, उडुपी और हुजैर फरहान बेग के वरमबल्ली के रेशान थजुद्दीन शेख के रूप में हुई है। मामले की जांच से पता चला कि एक माज मुनीर ने अपने करीबी सहयोगी और कॉलेज के साथी रेशान थजुद्दीन को कट्टरपंथी बना दिया था और दोनों आरोपी व्यक्तियों ने क्रिप्टो-वॉलेट के माध्यम से अपने आईएसआईएस हैंडलर से धन प्राप्त किया था।

Share:

Next Post

चौराहे के नामकरण के साथ बापना की प्रतिमा लगाने की घोषणा

Sat Feb 11 , 2023
इंदौर (Indore)। पिपलियाहाना चौराहे (Pipliyahana Square) का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेन्द्र बापना (Mahendra Bapna) ‘बापू’ की स्मृति में किया गया। चार वर्ष पूर्व श्री बापना का इसी स्थान पर सड़क दुर्घटना (road accident) में असमायिक निधन हो गया था। शनिवार को इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास […]