• img-fluid

    28 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 28, 2023

    1. Tomato Price: टमाटर 120 रुपये पार, एक सप्ताह में 6 गुना बढ़ गए दाम, हरी सज्जियां भी हुई महंगी

    महज एक हफ्ते पहले (a week ago) तक 40 रुपये किलो (40 rupees kg) बिकने वाले टमाटर (Tomato price) के भाव 6 गुना बढ़कर (increased by 6 times) 120 रुपये (crossed rs 120 per kg) पर पहुंच गए हैं। टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों (green vegetables) के रेट भी आसमान छूने लगे हैं। चार दिन पहले तक देशी परवल 60 से सीधे 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। बीन्स (बोड़ो) 40 से 80 रुपये किलो बिका। मंगलवार को यूपी के कुशीनगर के अधिकतर बाजारों में भिंडी भी 60 रुपये किलो बिकी। केवल आलू-प्याज (Potato-Onion) के दाम ही कम हैं। दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी में पिछले दो दिनों में टमाटर का रेट तीन गुना हो गया है. एक टमाटर व्यापारी ने बताया कि कमी के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर नहीं मिल रहे हैं और अब वे सप्लाई के लिए बेंगलुरु पर निर्भर हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सबसे महंगा टमाटर गोरखपुर और बेल्लारी में 122 रुपये किलो बिका, जबकि सबसे सस्ता 10 रुपये किलो संभल में। वैसे अभी देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 80 रुपये से उछलकर 100 के पार पहुंच गई हैं।

     

    2. 17 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, इस बार भी जबरदस्त हंगामे के आसार

    संसद के मानसून सत्र की शुरुआत (Monsoon session of Parliament begins) 17 जुलाई से होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, 10 अगस्त तक सत्र चल सकता है.संसद सत्र को लेकर जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक होगी जिसमें सत्र की तारीखों पर मुहर लगेगी. संसद की इस बार की कार्यवाही भी काफी हंगामेदार देखने को मिली सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक तरफ दिल्ली सरकार में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लाए गए अध्यादेश पर चर्चा होगी तो दूसरी ओर कॉमन सिविल कोड को लेकर दिए गए बयानों विपक्ष हंगामा काट सकता है. सूत्रों की मानें तो इस बार बैठके संसद के नए भवन होंगी. हालांकि, नया तैयार तो हो चुका है लेकिन फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सत्र शुरू होने से पहले कामों को पूरा कर लिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस साल 28 मई को ही नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है. बैठकें कहां होंगी इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

     

    3. बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का जिक्र करते हुए विवादित ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से पुलिस में मालवीय के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि बीजेपी नेता मालवीय की तरफ से राहुल गांधी के भाषण में बदलाव कर झूठ परोसने का काम किया है. अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के बीच एक संबंध दिखाया है. वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन करती है.

     


     

    4. राहुल गांधी को झटका, KGF से जुड़े मामले में दर्ज FIR को कर्नाटक हाईकोर्ट ने रद करने से किया इनकार

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीनियर नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Party Spokesperson Supriya Shrinate) को कर्नाटक हाईकोर्ट से तीखा झटका लगा है। फिल्म KGF-2 से जुड़े मामले में दर्ज FIR को कर्नाटक हाईकोर्ट ने रद करने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद 23 जून को हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में वो अपना फैसला बाद में सुनाएगी। आज वो फैसला सुनाया गया। जस्टिस एम नागप्रसन्ना ने अपने आदेश में कहा कि आरोपयों ने KGF-2 के गाने का इस्तेमाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था। ये साफ तौर पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है। अदालत ने कहा कि उसे लगता है कि इस मामले में विवेचना की जानी चाहिए। लिहाजा केस रद नहीं हो सकता।

     

    5. PM मोदी के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी, UCC के सपोर्ट में खुलकर कही ये बात

    समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब खुलकर अपना समर्थन दे दिया है। AAP नेता संदीप पाठक ने आज बयान दिया है कि हम सैद्धांतिक रूप से समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं क्योंकि अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए। UCC को लेकर केजरीवाल की पार्टी (Kejriwal’s party) ने कहा कि समान नागरिक संहिता पर सभी धर्मों, राजनीतिक दलों और संगठनों से व्यापक विचार-विमर्श किया जाना चाहिए और आम सहमति बनाई जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए अकेले लड़ने के लिए भी तैयार है। हमें पहले भी दिल्ली पंजाब और गुजरात में मजबूती से चुनाव लड़कर दिखा दिया है। लेकिन अभी देश के सामने एक चुनौती है कि कैसे वर्तमान सरकार को सत्ता से हटाया जाय और इसके लिए सभी पार्टियों को साथ आना होगा। सभी साथ तभी आ सकते हैं जब कांग्रेस अपना एटीट्यूट बदलेगी। आम आदमी पार्टी के नेता ने आगे कहा कि 24 जुलाई को शिमला में होने वाली मीटिंग में जाना है या नहीं, यह कुछ दिनों में तय हो जायेगा।

     

    6. 2025 तक उड़ान भरने के लिए तैयार होगा ‘भारत का Tejas MK-2’, राफेल से भी बेहतर होगा ये विमान

    मेक इन इंडिया की दिशा (direction of make in india) में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ते हुए भारत को जल्द ही स्वदेशी तेजस मार्क टू (Tejas Mk 2) विमान मिलने वाला है। पिछले दिनों अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने फाइटर जेट के इंजन को लेकर समझौता किया। इस समझौते के तहत अमेरिकी कपंनी जनरल इलेक्ट्रिक अपने f414 इंजन को भारत में ही तैयार करेगी। बता दें, अमेरिका इसके लिए भारत की सरकारी कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ समझौता करेगा। दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते से तेजस मार्क-2 विमान के भारत में मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता खुलेगा। जनरल इलेक्ट्रिक का f414 इंजन मिलने के बाद पहला तेजस एमके 2 विमान साल 2025 में उड़ान भरेगा। इसकी जानकारी HAL की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों के निदेशक प्रभुल्ला चंद्रन (Prabhulla Chandran) ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान दी।

     


     

    7. गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, MSP 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान

    मोदी सरकार (Modi government) ने किसानों को तोहफा दिया है। सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उन्होंने अगले सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट कमिटी की आर्थिक मामलों की कमिटी ने 2023-24 सीजन के गन्ने के एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सरकार के फैसले के बाद गन्ने की नई एफआरपी अब 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सरकार ने बुधवार को 2023-24 सत्र के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य है जिसे चीनी मिलों को गन्ना किसानों को देना होता है। गन्ना सत्र अक्टूबर से शुरू होता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाने का फैसला किया। सत्र 2023-24 के लिये गन्ने का एफआरपी 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले सत्र में गन्ने का न्यूनतम मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल था।

     

    8. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

    सहारनपुर के देवबंद (Deoband of Saharanpur) पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) के काफिले पर अज्ञातों ने फायरिंग (firing) कर दी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल (chandrashekhar injured) हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. तभी अचानकर उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोली उन्हें छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गई. उनकी कार पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. बताया गया है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए. फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

     


     

    9. त्रिपुरा में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार से टकराया रथ, 6 लोगों की मौत, कई घायल

    त्रिपुरा (Tripura) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां के कुमारघाट (Kumarghat) में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) निकाली जा रही थी. रास्ते में रथ बिजली की हाईटेंशन तार (high tension electric wire) से जा टकराया. इसके कारण उसमें करंट फैल गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. 15 लोग झुलस गए हैं. घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना उनाकोटी जिले के कुमारघाट में आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. यहां पर भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव मनाया जा रहा था. जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी निकाली जा रही थी. लोहे से बने विशाल रथ को हजारोंं लोग अपने हाथों से खींच रहे थे. इसी दौरान लोहे का रथ रास्ते से निकले बिजली के हाई टेंशन तारों से जा टकराया. रथ में तेज करंट फैल गया और दो दर्जन के करीब लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग झुलस गए है.

     

    10. जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग, ISRO के प्रमुख ने की पुष्टि

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लॉन्चिंग कब होगी. इस बात का अंदाजा पहले से ही था कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग (Launching of Chandrayaan-3) 12 से 25 जुलाई के बीच होगी. लेकिन बुधवार यानी 28 जून 2023 को इसरो प्रमुख ने कहा कि लॉन्चिंग 12 से 19 जुलाई की बीच की जाएगी. सारी टेस्टिंग हो चुकी है. पेलोड्स लगा दिए गए हैं. लॉन्चिंग की असली डेट (Actual date of launching) कुछ दिन में घोषित होगी. इससे पहले भी इसरो प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी थी कि पिछली बार विक्रम लैंडर के साथ जो हुआ था. वो इस बार नहीं होगा. क्योंकि इस बार चंद्रयान-3 के लैंडर की लैंडिंग तकनीक में बदलाव किया गया है. यानी चंद्रयान-2 वाली गलतियां इस बार नहीं होंगी. चंद्रयान-3 की लैंडिंग तकनीक को नए तरीके से बनाया गया है.

    Share:

    रीवा कलेक्टर ने किया निरीक्षण, 36 नगरीय निकायों के कचरे से बनेगी 6 मेगावाट बिजली

    Wed Jun 28 , 2023
    कलेक्टर ने पहड़िया कचरा शोधन संयंत्र तथा विद्युत केन्द्र का किया निरीक्षण कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र का कार्य 15 जुलाई तक पूरा करें – कलेक्टर रीवा। रीवा में पहड़िया ग्राम में कचरा शोधन प्लांट स्थापित किया गया है। इसमें रीवा नगर निगम सहित 35 नगर पंचायतों से कचरे का संग्रहण किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved