• img-fluid

    Tomato price: टमाटर 120 रुपये पार, एक सप्ताह में 6 गुना बढ़ गए दाम, हरी सज्जियां भी हुई महंगी

  • June 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। महज एक हफ्ते पहले (a week ago) तक 40 रुपये किलो (40 rupees kg) बिकने वाले टमाटर (Tomato price) के भाव 6 गुना बढ़कर (increased by 6 times) 120 रुपये (crossed rs 120 per kg) पर पहुंच गए हैं। टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों (green vegetables) के रेट भी आसमान छूने लगे हैं। चार दिन पहले तक देशी परवल 60 से सीधे 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। बीन्स (बोड़ो) 40 से 80 रुपये किलो बिका। मंगलवार को यूपी के कुशीनगर के अधिकतर बाजारों में भिंडी भी 60 रुपये किलो बिकी। केवल आलू-प्याज (Potato-Onion) के दाम ही कम हैं। दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी में पिछले दो दिनों में टमाटर का रेट तीन गुना हो गया है. एक टमाटर व्यापारी ने बताया कि कमी के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर नहीं मिल रहे हैं और अब वे सप्लाई के लिए बेंगलुरु पर निर्भर हैं।


    सबसे महंगा टमाटर गोरखपुर और बल्लारी में
    उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सबसे महंगा टमाटर गोरखपुर और बेल्लारी में 122 रुपये किलो बिका, जबकि सबसे सस्ता 10 रुपये किलो संभल में। वैसे अभी देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 80 रुपये से उछलकर 100 के पार पहुंच गई हैं। सबसे महंगा आलू कार निकोबार और चंपाही में 50 रुपये किलो था तो बारां में 8 रुपये। प्याज की बात करें तो लुंगलेई, सीअहा और फेक में 60 रुपये किलो था तो नीमच, देवास, सिवनी में 10 रुपये। 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलो रही।

    क्यों उछल रहे दाम
    भारत में अगर टमाटर की खेती और टमाटर उगाने वाले राज्यों के बारे में देखें तो भारत में सबसे ज्यादा टमाटर मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में उगाया जाता है। यहां टमाटर की दो फसल मुख्य रूप से होती है। एक अगस्त से सितंबर के बीच बोई जाती है और दूसरी फसल फरवरी से जुलाई के बीच तैयार की जाती है। अभी जो टमाटर बाजार में होना चाहिए वो फरवरी से जुलाई के बीच तैयार होकर बिकने वाली फसल है, लेकिन हरियाणा, राजस्थान, यूपी एमपी की फसल खराब हो गई है। इससे दाम अचानक से उछल गए हैं।

    टमाटर की खेती में किसानों की रुचि की कमी पिछले महीने फसल की कीमत में गिरावट के कारण है। पिछले साल की तुलना में इस साल बुआई कम हुई है। पिछले साल बीन्स की कीमतें आसमान छूने के कारण कोलार में किसानों ने इस साल बीन्स की बुआई शुरू कर दी। हालांकि, कमजोर मानसून के कारण फसलें सूख गईं। मई में टमाटर की कीमतें गिरकर 3-5 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। कई किसानों को फसल पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट करने पर मजबूर होना पड़ा। महाराष्ट्र में टमाटर की कमी के कारण, खरीदार मांगों को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और यहां तक कि बांग्लादेश में निर्यात के लिए जा रहे हैं।

    इंदौर में टमाटर का खुदरा भाव 110 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा
    मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 110 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। सब्जियों के एक प्रमुख कारोबारी संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर सब्जी मंडी के कारोबारी संघ के अध्यक्ष सुंदरदास माखीजा ने बताया कि इन दिनों मंडी में केवल महाराष्ट्र से टमाटर की आपूर्ति हो रही है, जबकि राजस्थान में बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब होने के चलते वहां से माल आना बंद हो गया है।

    कमाई नहीं बढ़ रही है, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही
    उन्होंने बताया,” मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर के थोक भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर 110 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊंचे भाव तक बिक रहा है।” मंडी में टमाटर लेने आए ग्राहक संतोष मीणा ने कहा, “हमारी कमाई नहीं बढ़ रही है, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। मैंने 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर खरीदा है जो कभी 20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में बिक रहा था।”

    सरकार ने क्या कहा
    उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है। उन्होंने कहा, “हर साल इस समय ऐसा होता है। दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है।”

    कब कम होंगी कीमतें?
    किसानों ने निकट भविष्य में कीमतों में नरमी की संभावना से इनकार किया है। वर्तमान में नारायणगांव के थोक बाजार में प्रतिदिन औसतन 24,000-25,000 क्रेट टमाटर (प्रत्येक में 20 किलोग्राम) आ रहा है – जो वर्ष के इस समय आने वाली 40,000-45,000 क्रेटों का लगभग आधा है। अगस्त के बाद ही आवक में सुधार होगा और खुदरा कीमतों में कोई सुधार देखा जा सकता है।

    Share:

    Manipur में फिर भड़की हिंसा, दंगाइयों के साथ मुठभेड़ में BSF का एक जवान शहीद

    Wed Jun 28 , 2023
    इंफाल (Imphal)। मणिपुर हिंसा (manipur violence) की आग कब खत्म होगी इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। राज्य का माहौल लगातार हो रही हिंसा से गर्म है। वहीं हिंसा प्रभावित मणिपुर के तेंगनौपाल जिले (Tengnoupal district) में हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी (firing of armed men) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved