बड़ी खबर

28 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. सांसदी जाने के बाद अब कब तक सरकारी बंगले में रह सकते है राहुल, जाने क्‍या कहता है नियम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद अब उन्हें सरकारी बंगला (government bungalow) खाली करने का नोटिस (notice) भेजा गया है। लोकसभा सचिवालय के आवास संबंधी विभाग की ओर से इसे लेकर सोमवार को राहुल को नोटिस भेजा गया। इसमें कहा गया कि वह 17वीं लोकसभा के लिए 23 मार्च को अयोग्य घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म की जा चुकी है, इसलिए 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित 12 तुगलक लेन का बंगला खाली करना होगा। राहुल केरल के वायनाड से संसद सदस्य हैं, इसलिए उनके केरल और दिल्ली के पते पर बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। राहुल गांधी को भेजे नोटिस में कहा गया है कि नियम के अनुसार, सदस्यता समाप्त होने के बाद वह सिर्फ 1 महीने तक इस बंगले में रह सकते हैं। एक महीने की अवधि 22 अप्रैल को समाप्त हो रही है, इसलिए 23 अप्रैल को उनके नाम से आवंटित बंगला रद्द कर दिया जाएगा। इस तरह की सूचना शहरी आवास विकास मंत्रालय को भी दी गई है। हालांकि, कांग्रेस नेता इस अवधि को बढ़ाने के लिए आवास संबंधी समिति से अपील कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं कि राहुल गांधी को किस तरह का सरकारी आवास मिला था और उसे खाली करने क्या नियम हैं…

 

2. कोरोना संक्रमित हुए मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी, डॉक्टर ने दी ऐसी सलाह

मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी (MM Keeravani) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस वक्त वह मेडिकेशन पर हैं और डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. एमएम कीरावानी ने कोविड (COVID) से संक्रमित (infected) होने की पुष्टि खुद की है. एक इंटरव्यू के दौरान एमएम कीरावानी ने बताया, ‘यात्राओं और उत्साह (‘Voyages and Excitement) का नतीजा यह रहा कि मैं अब कोविड से पीड़ित हूं. मैं कोविड से संक्रमित हो गया हूं और मैं मेडिकेशन पर हूं. डॉक्टर की तरफ से मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है’. एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के दौरान एक्साइटमेंट को को याद करते हुए कहा कि यह सब विश्वास के परे है. हम आगे भी अमेरिका के सभी अवॉर्ड फंक्शन में जीतते रहेंगे. ‘नाटू नाटू’ अब वैश्विक परिघटना बन गया है.

 

3. सुप्रीम कोर्टः महिला और पुरुष की शादी की उम्र नहीं होगी एक जैसी, याचिका खारिज

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने पुरुषों और महिलाओं (Men and women marriage minimum age) दोनों के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष करने के अनुरोध वाली याचिका पर सोमवार को विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह उम्र तय करने के लिए संसद को कानून बनाने का निर्देश देने जैसा होगा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud), न्यायमूर्ति पी एस नरसिंह (Justice PS Narsingh) और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) की पीठ ने कहा कि वह इस मुद्दे पर विचार नहीं करेंगे। पीठ ने कहा, यह मामला विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। बता दें कि शाहिदा कुरैशी द्वारा दायर याचिका में महिलाओं के लिए शादी की कानूनी उम्र बढ़ाकर पुरुषों के बराबर 21 साल करने का अनुरोध किया गया था। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान 20 फरवरी के अपने आदेश का हवाला दिया, जिसमें एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। पीठ ने कहा, इन कार्यवाहियों में चुनौती पुरुषों और महिलाओं की शादी की उम्र पर पर्सनल लॉ को लेकर है। हमने 20 फरवरी, 2023 को अश्विनी उपाध्याय बनाम भारत संघ के समान मामले में फैसला किया है। लिहाजा, पारित आदेश के मद्देनजर यह याचिका खारिज की जाती है।

 


 

4. काबुल में ISIS का आत्मघाती हमला, छह की मौत कई घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul the capital of Afghanistan) में हुए एक जबरदस्त विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। यह विस्फोट काबुल में विदेश मंत्रालय रोड पर दौदजई ट्रेड सेंटर के नजदीक हुआ। जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां कई सरकारी इमारतें और दूतावास स्थित हैं। इससे पहले एक इतालवी एनजीओ के अस्पताल के मुताबिक, सोमवार को काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हुई थी और 12 अन्य घायल थे। हालांकि बाद में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर छह हो गया। एनजीओ काबुल शहर में लंबे समय से चले आ रहे युद्ध के पीड़ितों के इलाज में विशेषज्ञता वाला एक सर्जिकल सेंटर चलाता है।

 

5. अमृतपाल को पाकिस्तान से मिला पैसा! बाजवा के बेटे की कंपनी ने किया फाइनेंस

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल (Khalistani supporter Amritpal) ने पंजाब पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के नाक में दम कर रखा है. वह बार-बार अपना रूप बदलकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहा है. वहीं पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जा रही है. इस बीच अमृतपाल के सबसे करीबी दलजीत कलसी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि अमृतपाल का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी है. कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा की कम्पनी कलसी को पैसे फाइनेंस करती थी. सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साद बाजवा की कंपनी दुबई में है. इसके अलावा दिल्ली के सुभाष चौक का एक और बड़ा फाइनेंसर भी कलसी के लिए काम करता था. कलसी दो महीने के लिए दुबई भी गया था, जहां उसके दुबई में रुकने की व्यवस्था खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके ने की थी.

 

6. जापान के होक्काइडु शहर में आया तेज भूकंप, 6.1 रही तीव्रता

जापान के होकाइडु (Hokkaido, Japan) में तेज भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.1 थी। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस खबर पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। होक्काइडु उत्तर में स्थित जापान का प्रमुख द्वीप है जो अपने ज्वालामुखी, प्राकृतिक हॉट स्प्रिंग और स्की एरिया को लेकर प्रसिद्ध है। भूकंप इस द्वीप के 50 किलोमीटर गहराई में आया।

 


 

7. दिल्ली भी आया था अमृतपाल सिंह! सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी, मास्क लगाए दिखा खालिस्तानी

अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की घात से बचकर निकल गया और अब अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं। ताजा सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh Latest Video) मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है। पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह फुटेज 21 मार्च का है। उसके तीन दिन पहले अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की कार्रवाई से डरकर दुम दबाकर भागा था। अब वो संभवतः नेपाल (Amritpal Singh In Nepal) पहुंच गया है। उधर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दावा किया है कि उसे अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत हाथ लगा है। आईएसआई और विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की शह पर भारत विरोधी एजेंडे को हवा देने का अभियान शुरू किया था। वह पहले दुबई में नौकरी करता था और अचानक सब छोड़-छाड़कर भारत लौट आया। यहां उसने कुछ समर्थक भी जुटा लिए। उन्हीं में एक दलजीत कलसी (Daljit Kalsi ) का पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ करीबी संबंध हैं।

 

8. सरकार ने बढ़ाई पैन से आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख

पैन कार्ड को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन (deadline) को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित (set date) की गई थी. लेकिन अब इसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब Pan Card और Aadhaar Card को 30 जून 2023 तक लिंक करा सकेंगे. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने के फैसले के बाद साफ शब्दों में कहा गया है कि अगर नई निर्धारित तिथि यानी 30 जून 2023 तक ये काम कराने से चूकते हैं, तो फिर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से भी इस संबंध में ट्विटर (Twitter) के जरिए जानकारी शेयर की गई है.Tweet में कहा गया है कि करदाताओं को इस जरूरी काम तके लिए कुछ और समय देने के लिए तारीख को 30 जून तक बढ़ाया गया है. पहले तय की गई डेडलाइन खत्म होने से तीन दिन पहले ही करदाताओं को ये राहत दी गई है. बता दें पैन कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, जो आपके किसी भी वित्तीय कार्य के लिए बेहद जरूरी है.

 


 

9. शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए बड़े ऐलान, 3 नई तहसीलों को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting of Shivraj government) में आज कई बड़े और अहम निर्णय लिए गए। किसानों (farmers) को राहत देते हुए बैंकों की ब्याज (bank interest) की राशि भरने की तारीख को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया, जिसकी आखिरी तारीख 28 मार्च थी। वहीं, भोपाल में प्रस्तावित नई तहसीलों के प्रस्ताव को होल्ड कर दिया गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने जानकारी दी कि सरकार ने सहकारी बैंकों से किसानों के लिए लोन के ब्याज भरने की तारीख को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ब्याज की राशि भरने की अंतिम तारीख 28 मार्च थी। गृहमंत्री ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों के साथ सरकार खड़ी है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिये कि अपने प्रभार वाले जिलों में गेहूं उपार्जन पर नजर बनाए रखें। किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। बैठक में राजस्व विभाग ने ओलावृष्टि के नुकसान की जानकारी भी दी।

 

10. भारत सरकार ने रद्द किए 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस, जानिए वजह

भारत सरकार (Indian government) ने नकली दवाओं के निर्माण (manufacture of counterfeit drugs) के आरोप में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द (license canceled) कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) ने 20 राज्यों में 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में नकली दवाओं के निर्माण का उद्भेदन करने के लिए फार्मा कंपनियों के खिलाफ विशेष कार्रवाई अभियान चला रहा है। बताया जा रहा है कि डीसीजीआई ने 26 फार्मा कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। ये अभियान पिछले 15 दिनों से जारी है। जिन 70 कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45 और मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां हैं। इन सभी कंपनियों पर नकली दवाओं के निर्माण के आरोप लगे थे। बीते दिनों में डग्र कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से दवाओं के मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजा गया था।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed Mar 29 , 2023
29 मार्च 2023 1. जीभ नहीं है फिर भी बोले, पैर नहीं पर जंग में डोले। राजा-रंक सभी को भाता, जब आता है खुशियां लाता। उत्तर. ……रुपया 2. केरल से आया टिंगू काला, चार कान और टोपी वाला। उत्तर. ……..लोंग 3. बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वो आपके साथ। उत्तर ………साया