• img-fluid

    9 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 09, 2023

    1. मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

    विख्यात भारतीय अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल की उम्र में कल बुधवार को निधन हो गया. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी. उन्होंने सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया. सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति! भारतीय सिनेमा में सतीश कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक के रुप में जाने जाते थे. बॉलीवुड में अपना पहला ब्रेक पाने से पहले वह थिएटर में अभिनय करते थे. उनका जन्म हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में 13 अप्रैल 1965 को हुआ था.

     

    2. नगालैंड : शरद पवार ने की CM रियो को समर्थन देने की घोषणा, BJP के मुद्दे पर साधी चुप्पी

    शरद पवार (Sharad Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने नगालैंड (Nagaland) के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (CM Neiphiu Rio) को समर्थन देने की घोषणा की. 7 मार्च को शरद पवार और बारामती लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के साथ बैठक के बाद एनसीपी महासचिव नरेंद्र वर्मा ने कहा कि NCP प्रमुख शरद पवार ने नगालैंड के व्यापक हित में मुख्यमंत्री रियो के नेतृत्व को स्वीकार करने का फैसला किया है. NCP के एक बयान में भाजपा का कोई जिक्र नहीं था, जो रियो की राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (NDPP) की सहयोगी है. नरेंद्र वर्मा ने बयान में कहा कि पूर्वोत्तर प्रभारी की बात सुनने के बाद उन्होंने नगालैंड के व्यापक हित में मुख्यमंत्री एन. रियो के नेतृत्व को स्वीकार करने का निर्णय लिया. दरअसल, विपक्षी दलों में NCP का प्रदर्शन सबसे अच्छा था, NCP ने नगालैंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 12 सीटों में से 7 पर जीत हासिल की थी.

     

    3. नासा ने ISRO को सौंपा निसार सैटेलाइट, दुनिया की हिफाजत में निभाएगा बड़ा रोल, अगले साल होगा लॉन्च

    NASA की संयुक्त सहयोग से बनाया गया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार (NISAR) उपग्रह बुधवार शाम बेंगलुरु पहुंचा. चेन्नई (Chennai) में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (American Consulate) ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना का सी-17 विमान ‘नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (NISAR) को लेकर बेंगलुरु में उतरा. यह सैटेलाइट अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ और इसरो के बीच सहयोग का परिणाम है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के बीच सहयोग के तहत बनाया गया है. इसरो ने बताया कि निसार (NISAR) उपग्रह का उपयोग कृषि मानचित्रण और भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्रों सहित विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इसको 2024 में आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से निकट-ध्रुवीय कक्षा में लंच किए जाने की उम्मीद है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने एक बयान में बताया था कि इस मिशन की सपना 8 साल पहले देखी गई थी. इस कल्पना को पूरा करने के लिए वैज्ञानिक समुदाय एक साथ आये. यह 2,800 किलोग्राम का उपग्रह है, जिसमें L-बैंड और S-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) उपकरण शामिल हैं, जिस कारण इसे दोहरी आवृत्ति इमेजिंग रडार उपग्रह कहा जाता है. ये उपग्रह, ये मौसम की स्थिति की परवाह किये बिना दिन और रात डेटा एकत्र कर सकता है. इससे पृथ्वी पर भूमि और बर्फ की सतहों का पहले से कहीं अधिक विस्तार से अध्ययन करने में मदद मिलेगा.

     


     

    4. फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ी गई महिला, लैंडिंग होते ही हुई गिरफ्तार

    इंडिगो की उड़ान (Indigo flight) के शौचालय (toilet) में कथित रूप से धूम्रपान (smoking) करते हुए एक 24 वर्षीय महिला (Woman) पकड़ी गई है। ये फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरी थी। बाद में पिछले सप्ताह 24 वर्षीय महिला को बेंगलुरु (Bengaluru) आने पर गिरफ्तार किया गया था और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी के शंकर द्वारा दर्ज कराई गई एक पुलिस शिकायत के अनुसार प्रियंका सी, जो 5 मार्च को कोलकाता से रात 9.50 बजे इंडिगो 6E-716 उड़ान में सवार हुई थी, उनको केबिन क्रू द्वारा उड़ान के बीच में शौचालय में धूम्रपान करने का संदेह था। बाद में केबिन क्रू ने उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहा। शिकायत के मुताबिक जब दरवाजा खोला गया तो कूड़ेदान में एक सिगरेट पड़ी मिली और चालक दल ने उसे पानी से बाहर निकाला। फ्लाइट में सीट नंबर 17F पर यात्रा करने वाली यात्री के बारे कप्तान को सूचित किया गया और फ्लाइट के बेंगलुरु में उतरने के बाद महिला को सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस के पास ले जाया गया, जिसने भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (जो कोई भी इतनी लापरवाही से कोई कार्य करता है जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाए) के तहत मामला दर्ज किया।

     

    5. फिर टॉप-10 अरबपतियों की सूची में शामिल होंगे गौतम अडानी, जानिए कंपनी की रैंकिंग

    अर्स से फर्श पर आने वाले भारतीय दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की सूची में शामिल होने के करीब पहुंचते जा रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी हिंडनबर्ग  (mary hindenburg) की रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई अब अडानी ग्रुप की होने लगी है। दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर से 35वें नंब तक लुढ़कने वाले गौतम अडानी की रैंकिंग में पिछले 10 दिन में जबरदस्त उछाल आया है। अब अडानी दुनिया के टॉप-20 अमीरों से बस दो कदम दूर हैं। और अगर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर निवेशक ऐसे ही भरोसा दिखाते रहे तो बहुत जल्द वो टॉप-10 में पहुंच जाएंगे हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। उनके पास कुल संपत्ति अब 54 अरब डॉलर की है। इस लिस्ट में अंबानी 83.6 अरब डॉलर के साथ 11वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 187 अरब डॉलर के साथ डटे हैं। एलन मस्क 170 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

     

    6. अफगानिस्तान में आया 4.7 तीव्रता का भूकंप, फैजाबाद रहा भूकंप का केंद्र

    इस समय आए दिन भूकंप (Earthquake) से धरती हिल रही है। पहले तुर्किये और सीरिया (turkeys and syria) में आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) से उभर नहीं पाए कि अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में गुरुवार सुबह 07:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के ​​फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था. इसमें जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस महीने में तीसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महासूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 7 मार्च की देर रात 1:40 बजे राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो धरती के 136 किलोमीटर की गहराई में था. इससे पहले 2 मार्च को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में ही दोपहर 2:35 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

     


     

    7. KCR की बेटी कविता कल दिल्ली में करेंगी भूख हड़ताल, 18 राजनीतिक दल भी लेंगे हिस्सा

    भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) की बेटी के कविता कल (शुक्रवार) भूख हड़ताल करेंगी. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. कविता ने कहा वह 10 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगी, इसमें 18 पॉलिटिकल पार्टियां हिस्सा लेंगी. बीआरएस नेता ने यह भी कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय का सामना करेंगी क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. तेलंगाना सीएम की बेटी कविता ने कहा कहा कि मैं केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए सोनिया जी को सलाम करती हूं. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का अनुरोध करती हूं. उन्होंने कहा कि जब सरकारी एजेंसियों के प्रमुखों के कार्यकाल का विस्तार किया सकता है, तो अग्निपथ योजना के तहत भर्ती युवाओं का कार्यकाल क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता. केसीआर की बेटी कविता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कीमतों को कम करने, अधिक सब्सिडी और नौकरियां देने का आग्रह करती हूं. लोगों को इस तरह से परेशान करके आपको क्या मिलेगा. हम प्रवर्तन निदेशालय का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है.

     

    8 घंटे की8. पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

    दिल्ली (Delhi) के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) के मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के केस (money laundering cases) में गुरुवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. ED शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. इसी मामले ईडी की टीम गुरुवार को सिसोदिया से पूछताछ करने तिहाड़ जेल पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक ईडी ने उनसे दो दिन से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी ने पहले 7 मार्च को सिसोदिया से करीब 6 घंटे पूछताछ की. इसके बाद 9 मार्च को 2 घंटे सवाल-जवाब किए. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सिसोदिया ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. वहीं ईडी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

     


     

    9. रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के राष्ट्रपति

    नेपाल राष्ट्र (Nepal nation) को अपना नया राष्ट्रपति (new president) मिल गया है। गुरुवार शाम आए नतीजों में नेपाल कांग्रेस पार्टी (Nepal Congress Party) के कैंडिडेट रामचंद्र पौडेल (Ramchandra Paudel) ने जीत हासिल की है। उन्हें 33,802 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग (Subhash Chandra Nembwang) को महज 15,518 वोट हासिल हुए। रामचंद्र पौडेल को प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाले आठ दलीय गठबंधन ने समर्थन दिया था। जबकि नेम्बवांग सीपीएन-यूएमएल से जुड़े हुए थे। बता दें कि सीपीएन-यूएमएल नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। चुनाव से पहले सीपीएन-यूएमएल ने मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इस पार्टी के चीफ पूर्व पीएम केपी शर्मा हैं। विवाद की वजह राष्ट्रपति पद के चुनाव में पौडेल को मौजूदा सरकार द्वारा समर्थन देने को लेकर उपजी थी। रामचंद्र पौडेल ने 214 सांसदों और 352 विधानसभा सदस्यों का वोट प्राप्त किया। नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने रामचंद्र पौडेल को जीत की बधाई दी है।

     

    10. एक्टर सतीश कौशिक हुए पंचतत्व में विलीन, देर शाम हुआ अंतिम संस्कार

    जाने- माने कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक (actor satish kaushik) ने कार्डियक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया. परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शौक की लहर है. होली पार्टी में शामिल होने के लिए ही तो सतीश कौशिक दिल्ली आए थे. किसे पता था कि एक्टर इस तरह अलविदा कह जाएंगे. सबसे ज्यादा धक्का तो उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी को लगा है. दोनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है. सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंचा. देर शाम अंतिम संस्कार हुआ. जिस एम्बुलेंस में सतीश को लेकर जा रहे हैं, उसमें उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अनुपम खेर भी मौजूद थे. सलमान खान भी सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे थे. इनके अलावा शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल के पिता, रवि किशन भी अंतिम दर्शन के लिए सतीश कौशिक के घर पहुंचे. दिल्ली से सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है. फूलों से सजी एम्बुलेंस सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंच चुकी है. घर पर पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे पहुंचे हुए हैं. कहा जा रहा है कि सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार 9 मार्च की शाम वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा.

    Share:

    दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सामने आया वीडिया

    Thu Mar 9 , 2023
    राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार उछलकर खंभे से जा टकराया, जिससे उसके सिर में चोट लगी है. घटना के बाद दिग्विजय सिंह कार से नीचे उतरे और घायल युवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved