img-fluid

ऋषभ पंत समेत 10 IPL स्टार्स लेंगे ऑक्शन में हिस्सा, इस T20 लीग में लगेगी बोली

July 01, 2025

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) से 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली पाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) 2025 की नीलामी में उतरने को तैयार हैं. पंत उन कई आईपीएल खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बार डीपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. पंत के अलावा प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसे युवा सितारे भी खिलाड़ी नीलामी पूल का हिस्सा होंगे. यह नीलामी 6 और 7 जुलाई को नई दिल्ली में होगी.


1 जुलाई को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने DPL में दो नई फ्रैंचाइजी जोड़ने की घोषणा की, जिससे अब कुल टीम की संख्या 8 हो गई है. नई फ्रैंचाइजी में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक वाली आउटर दिल्ली है, जिसे 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया. नई दिल्ली फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड ने 9.2 करोड़ रुपये में संयुक्त रूप से खरीदा है.

DPL और DDCA के अध्यक्ष श्री रोहन जैटली ने इस मौके पर कहा, दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि राजधानी की गहरी क्रिकेट संस्कृति का उत्सव है. पहले सीजन में जो प्रतिभा उभर कर आई, वह बेहद प्रेरणादायक थी. अब इस विस्तार के साथ और भी खिलाड़ियों को मंच मिलेगा. प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी डीपीएल से उभरकर आईपीएल 2025 में चमके और यह इस लीग की ताकत को दर्शाता है. जुलाई की नीलामी पूरे सीजन की दिशा तय करेगी और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि फ्रैंचाइजी, खिलाड़ी और दर्शकों के लिए यह अनुभव बेहतरीन हो.

Share:

  • पिता ही बना हैवान, बच्ची की मां गई थी काम करने; नशे में तबाह कर डाली जिंदगी

    Tue Jul 1 , 2025
    सिरोही: पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से पिता-पुत्री (Father-Daughter) के रिश्तों को शर्मसार (Shame on Relationships) करने वाली एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप है. आरोपी घटना के समय नशे में था, घटना जिले के मालप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved