नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) से 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली पाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) 2025 की नीलामी में उतरने को तैयार हैं. पंत उन कई आईपीएल खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बार डीपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. पंत के अलावा प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसे युवा सितारे भी खिलाड़ी नीलामी पूल का हिस्सा होंगे. यह नीलामी 6 और 7 जुलाई को नई दिल्ली में होगी.
1 जुलाई को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने DPL में दो नई फ्रैंचाइजी जोड़ने की घोषणा की, जिससे अब कुल टीम की संख्या 8 हो गई है. नई फ्रैंचाइजी में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक वाली आउटर दिल्ली है, जिसे 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया. नई दिल्ली फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड ने 9.2 करोड़ रुपये में संयुक्त रूप से खरीदा है.
DPL और DDCA के अध्यक्ष श्री रोहन जैटली ने इस मौके पर कहा, दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि राजधानी की गहरी क्रिकेट संस्कृति का उत्सव है. पहले सीजन में जो प्रतिभा उभर कर आई, वह बेहद प्रेरणादायक थी. अब इस विस्तार के साथ और भी खिलाड़ियों को मंच मिलेगा. प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी डीपीएल से उभरकर आईपीएल 2025 में चमके और यह इस लीग की ताकत को दर्शाता है. जुलाई की नीलामी पूरे सीजन की दिशा तय करेगी और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि फ्रैंचाइजी, खिलाड़ी और दर्शकों के लिए यह अनुभव बेहतरीन हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved