जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

डायबिटीज मरीज करना चाहते हैं ब्‍लड शुगर कंट्रोल तो इन 5 चीजों का सेवन कर दें शुरू

डायबिटीज (diabetes) में लोगों को अपने खाने-पीने से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत है। आप बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं खा सकते हैं। आपको अपने खाने का तरीका और कुछ चीजों में बदलाव करना जरूरी है फिर आप कुछ भी खा सकते हैं। डायबिटीज होने पर सबसे पहले आपको अपनी डाइट प्लान करनी चाहिए। आपको भोजन में फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज, हेल्दी फैट और प्रोटीन जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी और ब्लड शुगर (blood sugar) भी कंट्रोल रहेगा। आपको लंच और डिनर में इन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए।

हरी पत्तेदार सब्जियां
शुगर के मरीज को अपने दोपहर के खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां (green leafy vegetables) जरूर शामिल करनी चाहिए। पालक, मेथी, बथुआ, ब्रोकली, लौकी, तोरई, करेला जैसी सब्जियों को आप लंच में खा सकते हैं। इनमें लो कैलोरी और ज्यादा पोषक तत्व (Nutrients) होते हैं। हरी सब्जियों में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। हार्ट और आंखों के लिए भी हरी सब्जियां बहुत फायदेमंद हैं। हरी सब्जियों में विटामिन सी होता है जो टाइप 2 के मरीजों लिए भी फायदेमंद हैं।

2- साबुत अनाज और दालें-
होने पर आपको अपने अनाज में भी बदलाव करने की जरूरत है। आप लंच में ज्यादा दालें शामिल करें। दालों से शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन, पोटेशियम, फाइबर (potassium, fiber) और दूसरे जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। गेहूं की रोटी की जगह आप साबुत अनाज की रोटी, चोकर या मल्टीग्रेन वाली रोटी, ब्राउन राइस, जौ और क्विनोआ जैसे अनाक को खाने में शामिल करें। इससे हेल्दी कार्बोहाइड्रेट(healthy carbohydrates) , फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और खनिज मिलते हैं।

3- अंडा-
अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो डाइट में अंडा भी शामिल करें। रोज एक अंडा खाने से आपको कई फायदे मिलते हैं। अंडे में भरपूर प्रोटीन और सभी अमीनो एसिड (amino acids) होते हैं जिससे आप हेल्दी रहते हैं। अंडा खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, सूजन कम होती है और ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। रोज अंडा खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है।



4- दही-
दोपहर के खाने में दही हो तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। शुगर के मरीज भी। खाने में दही खा सकते हैं। दही में अच्छी मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और पोषक तत्व होते हैं। दही में पाया जाने वाला सीएलए शरीर में हेल्दी ब्लड शुगर को बढ़ाता है। सीएलए ऐसा फेट है जो वजन घटाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है।

5- फैटी फिश-
अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो लंच में फैटी फिश जरूर शामिल करें। इसके अलावा आप सार्डिन, हेरिंग, सैल्मन फिश भी खा सकते हैं। डायबिटीज में फिश काफी फायदा करती है। फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड, डीएचए और ईपीए अच्छी मात्रा में पाया जाता है। फिश खाने से सूजन कम होती है और हार्ट भी हेल्दी रहता है। इसलिए खाने में फिश जरूर शामिल करें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍सक की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

Sooryavanshi: 100 करोड़ के क्लब में अक्षय की फिल्म की एंट्री, जानिए आने वाले दिनों में कितनी हो सकती है कमाई

Tue Nov 9 , 2021
मुंबई: कहते हैं कि सब्र का फल हमेशा मीठा होता है. लगता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कोरोनावायरस (Sooryavanshi) के कारण सिनेमाघरों पर पड़े असर के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को बार-बार स्थगित किया जा रहा था. अब जब ये […]