बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Madhya Pradesh मे 100 नई जगहों पर मिलेगा 10 रुपये में खाना, जानिए कहाँ-कहाँ

भोपाल । मध्य प्रदेश में अब 100 और जगहों पर गरीबों को महज 10 रुपये में खाना मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शुक्रवार को 100 नई रसोई का उद्घाटन करेंगे. ये रसोई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के दूसरे चरण में बनायी गयी हैं. सीएम दोपहर बाद 3 बजे भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल से इन केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर कुछ लोगों से बात भी करेंगे.

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 26 फरवरी को शुरू किए जाने वाले ये रसोई केन्द्र (Kitchen center) 52 जिला मुख्यालयों और 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में खुलेंगे. कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे.

निगरानी के लिए बना पोर्टल (Portal)
सीएम शिवराज इस मौके पर रसोई योजना की निगरानी के लिए बनाये गए पोर्टल का भी लोकार्पण करेंगे. पोर्टल में रसोई केंद्रों की जानकारी, ऑनलाइन रसोई केन्द्रों और नगरीय निकायों को दान देने की सुविधा और रोज इस रसोइयों से कितने लोगों को खाना दिया गया, इन सब बातों की पूरी जानकारी होगी. पोर्टल में एक डैशबोर्ड (Dashboard) भी है, जिससे योजना की बेहतर समीक्षा हो सकेगी. योजना के सभी रसोई केन्द्रों को गूगल मैप (Google Map) पर भी टैग (Tag) किया गया है. इससे रसोई केन्द्रों (Kitchen center) को आम नागरिक आसानी से ढूंढ सकेंगे.


कब मिलेगा खाना, कितना आएगा खर्च
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य किसी जरूरतमंद की ‘थाली-नहीं रहेगी खाली’ है. रसोई केन्द्र में सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खाना मिलेगा. एक थाली की कीमत 10 रुपये होगी. ये रसोई शहर के बस स्टैंड (Bus Stand), रेलवे स्टेशन (Railway Station), जिला अस्पताल (District Hospital) के पास खोली गयी हैं. इससे शहर के गरीब लोगों के साथ ही गांवों से मजदूरी के लिए शहर आने वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत थाली में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल और चावल दिया जाएगा. रसोई केन्द्रों की स्थापना के लिए 13 करोड़ 36 लाख रुपये एकमुश्त सहायता और 15 करोड़ 84 लाख रुपये का बजट दिया गया है.

Share:

Next Post

कौन हैं 'गंगूबाई काठियावाड़ी'?, जिनकी बायोपिक में नज़र आएंगी Alia Bhatt

Fri Feb 26 , 2021
अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा मे हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) माफिया क्वीन (Mafia Queen) गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार मे नजर आयेंगी। लेकिन क्या आप […]