भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Education Minister Vishwas Kailash Sarang) एवं एम्स भोपाल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वाईके गुप्ता ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पीएसए प्लांट (Oxygen Generating Plant) का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आवश्कता पड़ने पर ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी। आने वाले समय में भी किसी तरह की एमरजेंसी पड़ने पर यह ऑक्सिजन जनरेटिंग प्लांट ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।
इस प्लांट से एम्स भोपाल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी। अब एम्स भोपाल में ऑक्सीजन संसाधनों के सभी अलग-अलग तौर-तरीके होंगे यानी 1. ऑक्सीजन सिलेंडर 2. मेनीफोल्ड, 3. 30 केएल का लिक्विड मेडिकल टैंक, 4. पीएसए प्लांट और 150 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स।
कार्यक्रम में निदेशक एम्स डॉ. सरमन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव एवं अस्पताल के कई चिकित्सक सहित लोग उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved