img-fluid

AIIMS में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू

November 07, 2021

भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Education Minister Vishwas Kailash Sarang) एवं एम्स भोपाल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वाईके गुप्ता ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पीएसए प्लांट (Oxygen Generating Plant) का उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आवश्कता पड़ने पर ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई कमी नहीं होगी। आने वाले समय में भी किसी तरह की एमरजेंसी पड़ने पर यह ऑक्सिजन जनरेटिंग प्लांट ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।



सीएसआर स्कीम में यह प्लांट कोल इंडिया की सहायता से स्थापित किया गया है। प्लांट 1000 लीटर क्षमता का है, जो ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी ब्लॉक को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा और 300 बेड पर मरीज इससे लाभान्वित होंगे। ऑक्सीजन पैदा करने वाला संयंत्र वातावरण की हवा से ऑक्सीजन का उत्पादन करता है।

 

इस प्लांट से एम्स भोपाल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी। अब एम्स भोपाल में ऑक्सीजन संसाधनों के सभी अलग-अलग तौर-तरीके होंगे यानी 1. ऑक्सीजन सिलेंडर 2. मेनीफोल्ड, 3. 30 केएल का लिक्विड मेडिकल टैंक, 4. पीएसए प्लांट और 150 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स।

 

कार्यक्रम में निदेशक एम्स डॉ. सरमन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव एवं अस्पताल के कई चिकित्सक सहित लोग उपस्थित रहे।

Share:

  • पाक और चीन क्यों बिदक रहे हैं?

    Mon Nov 8 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक यह खुशी की बात है कि अफगानिस्तान को लेकर हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोभाल ने अच्छी पहल की है। उन्होंने पाकिस्तान, चीन, ईरान, रूस और मध्य एशिया के पांचों गणतंत्रों के सुरक्षा सलाहकारों को भारत आमंत्रित किया है ताकि वे सब मिलकर अफगानिस्तान के संकट से निपटने की साझा नीति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved