
जकार्ता । इंडोनेशिया (Indonesia) में पूर्वी जावा प्रांत (East Java Province) के दक्षिणी समुद्र तट (Southern Beach) पर रविवार को एक पारंपरिक अनुष्ठान (Traditional rituals) के दौरान ज्वार की लहरों (Tidal waves) की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गयी।
पूर्वी जावा में आपदा प्रबंधन एवं शमन एजेंसी की संचालन इकाई के प्रमुख बुडी सैंटोसा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेम्बर जिले के पयांगन समुद्र तट पर 23 लोग पारंपरिक अनुष्ठान कर रहे थे, इसी दौरान अचानक ज्वार आने से वे सभी समुद्र में बह गये।
सैंटोसा ने बताया कि लहरें बहुत ऊंची थी जिसके कारण समुद्र तट पर इकट्ठा हुए लोगों को यह रस्म करने से मना किया गया था। इसके बावजूद वे नहीं माने और हादसे का शिकार हो गये। उन्होंने बताया कि समुद्र में बहे 12 लोगों को बचा लिया गया लेकिन 11 की मौत हो गयी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved