
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) की एक जेल से 16 कैदियों के फरार होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जोधपुर की फलौदी जेल (Phalodi jail) से 16 कैदी भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैदियों ने जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फरार हो गए।
Rajasthan: 16 prisoners escaped from Phalodi jail in Jodhpur, today.
— ANI (@ANI) April 5, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सभी कैदी नशे के तस्कर थे। इन्होंने एक बंदी रक्षक की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी। इस दौरान उन्होंने कुछ और बंदी रक्षकों की पिटाई भी की और सभी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है और फरार हुए कैदियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही सभी फरार कैदियों पर पकड़ लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved