img-fluid

सूरज की किरणों से हर माह पैदा हो रही 2 करोड़ की बिजली

November 18, 2022

सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन में अव्वल इंदौर

इन्दौर।  स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण हितैषी कार्य हो या फिर ग्रीन एनर्जी… सभी में इंदौर नंबर वन रहता है। अभी मप्र के सभी शहरों में सौर ऊर्जा से छत, परिसरों में बिजली बनाने में इंदौर मप्र की राजधानी के रूप में चर्चित हो रहा है। इंदौर में ही हर माह लगभग दो करोड़ रुपए बाजार भाव की बिजली पैदा हो रही है। यह मप्र के सभी शहरों की तुलना में कई गुना ज्यादा है।

इंदौर शहरी सीमा में लगभग 4050 स्थानों पर बिजली पैदा हो रही है। इन स्थानों में शहर के बीचोंबीच का राजबाड़ा इलाका, राजेंद्र नगर, सुपर कॉरिडोर, बायपास, रिंगरोड़, देवास नाका, देपालपुर रोड क्षेत्र आदि शामिल हैं। उच्च दाब और निम्न दाब उपभोक्ताओं के परिसरों में लाखों पैनल्स लगी हैं। इन सभी 4050 स्थानों पर दस से लेकर 800 यूनिट प्रतिदिन प्रति स्थान बिजली जनरेट हो रही है। इस तरह शहरी सीमा में घरों, दफ्तरों, दुकानों, बहुमंजिला इमारतों, शासकीय परिसरों आदि में स्थित सोलर पैनल्स से बड़ी मात्रा में बिजली उत्पादित हो रही है। शहरी सीमा में लगभग 35 मेगावाट क्षमता की सोलर पैनल्स लगाए जा चुके है। इसी से ग्रीन एनर्जी की ओर आम लोगों का आकर्षण होने की बात पर मुहर लगती है। शहर में सबसे ज्यादा 345 स्थानों पर सत्यसांई जोन क्षेत्र में सोलर पैनल्स लगे है। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर बताते है कि इंदौर में सौर ऊर्जा के प्रति आकर्षण तारीफे काबिल है। शासन योजना एवं पात्रतानुसार हम नए उपभोक्ताओं को सोलर लगाने पर सब्सिडी भी प्रदान करते हैं।

सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन की अपार सम्भावनाएं हैं। इंदौर जागरूक शहर होने के साथ ही नवाचार को सकारात्मक भाव के साथ अपनाते हैं। इसी का नतीजा है कि इंदौर में सौर ऊर्जा बिजली का उत्पादन अभी बेहतर बना हुआ है।

-अमित तोमर, प्रबंध निर्देशक बिजली कंपनी इंदौर

Share:

  • श्रद्धा हत्याकांड, प्रेग्नेंट थी श्रद्धा

    Fri Nov 18 , 2022
    नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आफताब ने श्रद्धा की जघन्य हत्या की, उस समय वह प्रेग्नेंट थी और लगातार आफताब पर शादी का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, आफताब के लगभग 20 से अधिक महिलाओं से संबंध थे। लड़कियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved