
नई दिल्ली। वैसे तो कर्ज के बोझ के तले कई किसान आए दिन जान देते रहते हैं लेकिन पिछले 74 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 204 किसानों की मौत ने दहला दिया है। इनमें से कई किसानों की मौत ठंड से हुई है।
तीनों बिलों की वापसी की मांग पर अड़े आंदोलनकारी किसानों का आंदोलन लगातार 74वें दिन भी जारी है। इस बीच ठंड और अन्य कारणों से किसानों की मौतों पर किसान नेता भी कराह उठे हैं। उनकी चीखें भी निकलने लगी है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अब तक 204 किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन बेदर्द सरकार को उनके दर्द का अहसास तक नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved