img-fluid

22 साल पहले सेना के अफसर पर लगाया था रिश्वत लेने का आरोप, अब देना होगा 2 करोड़ का हर्जाना

July 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने न्यूज पोर्टल तहलका, इसके मालिक तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) और दो पत्रकारों को आदेश दिया है कि वे मेजर जनरल एमएस अहलूवालिया (Major General MS Ahluwalia) को मानहानि के लिए दो करोड़ रुपये हर्जाना दें। कोर्ट ने कहा, पोर्टल ने 2001 में रक्षा खरीद के लिए उन पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा नष्ट हुई। एक ईमानदार अधिकारी की मानहानि का इससे खुला और साफ मामला नहीं हो सकता। प्रकाशक इसके लिए आज 23 साल बाद माफी मांग रहे हैं, जो न केवल नाकाफी, बल्कि अर्थहीन भी है।



जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने कहा कि याची की प्रतिष्ठा न सिर्फ जनता के बीच कम हुई, बल्कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से उसका चरित्र जिस तरह धूमिल किया गया, उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। इसके लिए दो करोड़ की हर्जाना राशि तहलका डॉट कॉम, इसकी मालिकाना कंपनी मैसर्स बफेलो कम्युनिकेशंस, इसके मालिक तरुण तेजपाल और दो पत्रकार अनिरुद्ध बहल व मैथ्यू सैमुअल चुकाएंगे। मामले के अन्य आरोपियों जी टेलीफिल्म और उसके अधिकारियों को अदालत ने राहत देते हुए कहा कि उन्होंने न्यूज पोर्टल से हुए समझौते के तहत संबंधित खबर प्रसारित की थी।

कोर्ट ने कहा कि आरोपों की वजह से अधिकारी के खिलाफ सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू करवाई। हालांकि, इसमें माना गया कि उन्होंने कोई दुराचरण नहीं किया, लेकिन उनके खिलाफ ‘गंभीर नाराजगी’ भी जताई गई। वहीं, पत्रकार अनिरुद्ध बहल ने रिपोर्ट में जो टिप्पणियां जोड़ीं, वे झूठी और अपमानजनक थीं। यह सब ऐसे अधिकारी के खिलाफ हुआ, जिसने बचाव पक्ष के तमाम प्रयासों के बावजूद कभी भी रिश्वत नहीं ली।

Share:

  • पेशाब कांड के बाद अब छतरपुर में दलित के शरीर पर लगाया गया मल

    Sun Jul 23 , 2023
    छतरपुर (Chhatarpur)। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड (Straight urination stem) के बाद अब छतरपुर जिले में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित व्यक्ति (Dalit person) ने उसे मानव मल खिलाए जाने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved