• img-fluid

    मप्र के 28 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

  • July 13, 2020

    भोपाल।मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 28 नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया।

    क्रमांकनामविभागकिस खेमे से
    1गोपाल भार्गवलोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योगपहले भी मंत्री रहे
    2विजय शाहवनपहले भी मंत्री रहे
    3जगदीश देवड़ावाणिज्यिक कर, वित्त और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीपहले भी मंत्री रहे
    4बिसाहूलाल सिंहखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षणकांग्रेस से भाजपा में आए
    5यशोधरा राजेखेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगारपहले भी मंत्री रहीं
    6भूपेंद्र सिंहनगरीय विकास एवं आवासपहले भी मंत्री रहे
    7ऐंदल सिंह कंसानालोक स्वास्थ्य, यांत्रिकीकांग्रेस से आए, कभी दिग्विजय के करीबी थे
    8बृजेंद्र प्रताप सिंहखनिज साधन, श्रमपहले मंत्री रहे
    9विश्वास सारंगचिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वासपहले भी मंत्री रहे, शिवराज के करीबी
    10इमरती देवीमहिला एवं बाल विकाससिंधिया खेमे से
    11प्रभुराम चौधरीलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणसिंधिया खेमे से
    12महेंद्र सिंह सिसोदियापंचायत और ग्रामीण विकाससिंधिया खेमे से
    13प्रद्युम्न सिंह तोमरऊर्जासिंधिया खेमे से
    14प्रेम सिंह पटेलपशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याणनया चेहरा
    15ओमप्रकाश सकलेचासूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और प्रौद्योगिकीनया चेहरा
    16उषा ठाकुरपर्यटन, संस्कृति और अध्यात्मनया चेहरा
    17अरविंद सिंह भदौरियासहकारिता, लोक सेवा प्रबंधननया चेहरा
    18मोहन यादवउच्च शिक्षानया चेहरा
    19हरदीप सिंह डंगनवीन, एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटनकांग्रेस से आए
    20राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांवऔद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहनसिंधिया खेमे से

    राज्यमंत्री

    1भारत सिंह कुशवाहउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, स्वतंत्र प्रभार, नर्मदा घाटी विकासनया चेहरा
    2इंदर सिंह परमारस्कूल शिक्षा, स्वतंत्र प्रभार, सामान्य प्रशासननया चेहरा
    3रामखिलावन पटेलपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, स्वतंत्र प्रभार, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़, जनजातीय कल्याण, स्वतंत्र प्रभार, पंचायत एवं ग्रामीण विकासनया चेहरा
    4रामकिशोर कांवरेआयुष, स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधननया चेहरा
    5बृजेंद्र सिंह यादवलोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीसिंधिया खेमे से
    6गिर्राज दंडोतियाकिसान कल्याण एवं कृषि विकाससिंधिया खेमे से
    7सुरेंद्र धाकड़लोक निर्माण विभागसिंधिया खेमे से
    8ओपीएस भदौरियानगरीय विकास एवं आवाससिंधिया खेमे से

    पांच कैबिनेट मंत्री पहले से

    1नरोत्तम मिश्रागृहपहले भी मंत्री रहे
    2तुलसी सिलावटजल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकाससिंधिया खेमे से
    3गोविंद सिंहराजस्व, परिवहनसिंधिया खेमे से
    4मीना सिंहआदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याणपहले भी मंत्री रहे
    5कमल पटेलकिसान कल्याण एवं कृषि विकासपहले भी मंत्री रहे

    Share:

    प्रवासी भारतीयों ने चीनी दूतावास के सामने किया प्रदर्शन, चीन की 'विस्तारवादी नीति' का विरोध

    Mon Jul 13 , 2020
    लंदन । लंदन में प्रवासी भारतीयों ने चीनी दूतावास के बाहर एकत्र होकर भारतीय सीमा पर चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। ”ओवरसीज फ्रैंड ऑफ बीजेपी” के नेतृत्व में एकत्र हुए लोगों ने हाथों मे तिरंगा लिया हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ली हुई थीं, जिन पर ”चीन वापस जाओ” और ”तिब्बत चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved