img-fluid

290 पॉजिटिव और बढ़े, सर्वाधिक विजय नगर व मनीषपुरी में मिले

September 05, 2020

  • 19 नए क्षेत्र के 21 मरीज भी शामिल… ज्यादातर होम आइसोलेशन में

इंदौर। कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार लगातार ज्यादा ही है। 24 घंटे में 290 और मरीज मिल गए हैं, जिनमें 19 नए क्षेत्रों के 21 मरीज भी शामिल हैं। विजय नगर, बिचौली मर्दाना, मनीषपुरी, सुखलिया में अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। वहीं एंटीजन टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। कल आरटीपीसीआर वाले 935 सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवाए गए।
दोनों तरह की टेस्टिंग के चलते कल 3115 सैम्पलों की टेस्टिंग रिपोर्ट दी गई, जिसमें से 2822 नेगेटिव और बुलेटिन में 284 पॉजिटिव, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में 290 मरीज बताए गए हैं। अभी तक रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 20 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है और लगभग इसी से 500 मरीज मिल भी गए। मरने वालों की संख्या 415 और 4 हजार से अधिक अस्पतालों और घरों में उपचाररत हैं। कुल 179 क्षेत्रों में जो 290 मरीज और बढ़े हैं उनमें 19 तो नए क्षेत्र के 21 मरीज शामिल हैं। वहीं योजना क्र. 134, बिचौली मर्दाना, इंदिरा गांधी नगर, विद्या नगर के अलावा सबसे अधिक 13 मरीज विजय नगर क्षेत्र में मिले हैं तो सुखलिया में 8 और बढ़ गए। वहीं सम्पत फॉर्म में 6, मनीषपुरी में 7 मरीज और मिले हैं। इसी तरह श्याम नगर, जानकी नगर, योजना क्र. 78, बसंतपुरी कालोनी, जोसेफ कान्वेंट बिजलपुर, रेवेन्यू कालोनी, सेम्स कैम्पस, कृष्णबाग, कंचनबाग में 3-3 मरीज और बढ़े। सुदामा नगर में 5 के अलावा स्नेहलतागंज, तिलक नगर, योजना 71, जूना रिसाला, खजराना, लिम्बोदी ग्राम, लोकमान्य नगर, द्वारकापुरी, नंदा नगर, सोमानी नगर, अनुराग नगर, इमली बाजार, तिलकपथ सहित हुकमचंद मार्ग और शंकरबाग में भी 2-2 मरीज और मिले हैं।

Share:

  • यूएस ओपन: आसान जीत के साथ जोकोविच चौथे दौर में

    Sat Sep 5 , 2020
    न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। तीसरे दौर में जोकोविच ने जर्मनी के जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-1 से मात दी। तीन बार के यूएस ओपन विजेता जोकोविच स्ट्रफ के खिलाफ पूरे मैच में एक भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved