खेल

यूएस ओपन: आसान जीत के साथ जोकोविच चौथे दौर में

न्यूयॉर्क। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। तीसरे दौर में जोकोविच ने जर्मनी के जेन-लेनार्ड स्ट्रफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-1 से मात दी।

तीन बार के यूएस ओपन विजेता जोकोविच स्ट्रफ के खिलाफ पूरे मैच में एक भी बार दवाब में नहीं दिखे। यह इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल पांचवा मुकाबला था, जिसमें जोकोविच ने आजतक सिर्फ एक सेट गवाया है।

एक समय पहले सेट में स्ट्रफ के पास जोकोविच की सर्विस तोड़ने का मौका था, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने उन्हें एक बार भी कामयाब नही होने दिया।

हार्ड कोर्ट पर अपने करियर की 600वीं जीत दर्ज करने वाले जोकोविच ने मैच के बाद कहा, “मेरी तरफ से यह एक बहुत अच्छा प्रदर्शन था। मैं उनकी सर्विस को पढ़ने में कामयाब रहा। पहले सेट में मैंने आवश्यक ब्रेक हासिल किया।”

उन्होंने कहा, “मैं पहले सेट में अच्छे से आगे बढ़ा। दूसरे और तीसरे सेट में कोर्ट पर बहुत अच्छा लग रहा था।”

अपने 18 वें ग्रैंड स्लैम पर नजर जमाए बैठे जोकोविच को अगले दौर में 20 वीं सीड पाब्लो कर्रेनो बुस्ता का सामना करना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

270 बार-अहातों में मिलेगी शराब

Sat Sep 5 , 2020
होटल, रेस्टोरेंट, बार आज से खुलना शुरू… 6 महीने की लाइसेंस फीस माफ करने की मांग भी इंदौर। प्रशासन ने शहर में बंद पड़े होटल, रेस्टोरेंट, बार आज से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अधिकांश होटल शुरू होने में एक-दो दिन लगेंगे, वहीं अब लोग बैठकर खाना भी खा सकेंगे और शराब भी […]