भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में जुलाई के पहले दिन सुबह से ही बारिश हो रही है। भोपाल (Bhopal) में दोपहर के समय ढाई घंटे में सवा तीन इंच पानी गिरा। कई जगह पेड़ गिर गए। सड़कों पर जलभराव की स्थिति (waterlogged condition) बनीं। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भर गया। यह सीजन में पहली बार है, जब एक दिन में इतना ज्यादा पानी गिरा है। बारिश (rain) के कारण न्यू मार्केट क्षेत्र में एक सड़क धंस गई है, जिसका फोटो पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।
पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश की स्थिति देखें तो बीते 24 घंटे में शुक्रवार दोपहर तक नर्मदापुरम में 5.5 इंच, बैतूल में 5 इंच, देवास, सीहोर में 4.5-4.5 इंच, उज्जैन, अशोकनगर, मंदसौर 3-3 इंच पानी गिर चुका था। नर्मदापुरम के तवा डैम में 30 घंटे में 5 फीट पानी बढ़ा है। बारिश के अलावा बैतूल के सतपुड़ा डैम से भी पानी छोड़े के कारण जलस्तर बढ़ा है। हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ है। मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के शुरुआती पांच दिन अब इसी तरह कहीं-कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रहेगी। जून में सामान्य से भी कम बारिश हुई है। मानसून अगर इसी तरह सक्रिय रहता है, तो जुलाई में जून का भी कोटा पूरा हो सकता है।एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved