बड़ी खबर

बेंगलुरु से लापता हुए Corona के 3 हजार मरीज, पुलिस को दिए ट्रेस करने के आदेश

कर्नाटक। कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Cases) के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) में कोरोना के 3 हजार मरीज लापता बताए जा रहे हैं जबकि कई मरीजों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने पुलिस को इन मरीजों को ट्रेस करने के लिए कहा है।

कर्नाटक रेवेन्यू मिनिस्टर आर अशोका ने कहा है कि गायब मरीज बीमारी फैला रहे हैं वो भी ऐसे समय में राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को गायब मरीजों का पता लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि इसके लिए वो कौन सी स्ट्रैटजी अपना रहे हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा, कोरोना मरीजों के गायब होने का सिलसिला पिछले 1 साल से जारी है। हम लोगों को फ्री में दवा दे रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने फोन बंद कर लिए हैं। अशोका ने कहा, वो क्रिटिकल स्टेज में अस्पताल पहुंचते हैं आईसीयू बेड ढूंढते हैं। कई लोगों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं जो मुश्किलें और बढ़ा रहा है।


आर अशोका ने आगे बताया कि बेंगलुरु में करीब 2 हजार से 3 हजार लोगों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं और घर छोड़ दिए हैं। हमें नहीं पता वो कहां गए। मैं उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इससे केवल कोरोना के मामले बढ़ेंगे। ये गलत है कि आप बिल्कुल आखिर में आईसीयू बेड की तलाश में अस्पताल आते हैं।

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 39,047 नए मामलों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 229 और संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 15,036 हो गई है। राजधानी बेंगलुरु में ही 22,956 नए केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते नए केस के कारण बेंगलुरु या दूसरी जगहों पर भी स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कर्नाटक में 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिसमें 2 लाख सिर्फ बेंगलुरु में हैं।

रिकॉर्ड नए मामलों के आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14।39 लाख हो चुकी है। इससे पहले सबसे अधिक मामले 25 अप्रैल को आए थे, जब 38,804 लोगों में संक्रमण के पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कर्नाटक में अब तक 10,95,883 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उसके मुताबिक, राज्य में 3,28,884 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 2,192 विभिन्न अस्पतालों के आईसीयू में हैं।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Thu Apr 29 , 2021
दोस्तों आज का दिन गुरूवार (Thursday) दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है । […]