img-fluid

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3805 नए मरीज, 22 की मौत

May 07, 2022

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित (corona infected) 3804 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी (corona infected) को मात देने वालों की संख्या 1305 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 22 मरीजों की मौत हो गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल भारत में कोरोना वायरस संक्रमक के एक्टिव केसों की संख्या अब 20,303 पहुंच गई है. यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है।



बता दें कि शुक्रवार को देश में कोविड-19 के 3,545 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी. इस तरह 24 घंटों के दौरान नए मामलों में करीब 300 की वृद्धि हुई है, लेकिन मौतें कल के मुकाबले 5 कम हुई हैं। राजधानी दिल्ली देश का कोविड हॉटस्पॉट बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटों में 1656 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है और संक्रमण की दर बढ़कर 5.39 फीसदी पहुंच गई है।

अगर भारत में कोविड रिकवरी रेट की बात करें तो वर्तमान में 98.74% है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.78% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.79% है. देश में अब तक 84.03 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 4,87,544 सैंपल का परीक्षण हुआ है. देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,25,54,416 हो गई है. वहीं 7 मई की आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ (1,90,00,94,982) से अधिक हो गया है। अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग तक के 3.01 करोड़ (3,01,97,120) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

Share:

  • RRR जैसी सुपरहिट देने के बाद भी क्यों फ्लॉप हुआ तेलुगू सिनेमा, झेलना पड़ा 190 करोड़ का नुकसान

    Sat May 7 , 2022
    डेस्क। 2022 में रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। न केवल रीजनल सिनेमाघरों में बल्कि हिंदी भाषी राज्यों में भी दर्शक इन फिल्मों के दीवाने बने घूम रहे हैं। केवल एक महीने के अंतराल में ही इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved