मनोरंजन

RRR जैसी सुपरहिट देने के बाद भी क्यों फ्लॉप हुआ तेलुगू सिनेमा, झेलना पड़ा 190 करोड़ का नुकसान


डेस्क। 2022 में रिलीज हुई साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। न केवल रीजनल सिनेमाघरों में बल्कि हिंदी भाषी राज्यों में भी दर्शक इन फिल्मों के दीवाने बने घूम रहे हैं। केवल एक महीने के अंतराल में ही इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

इन फिल्मों में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और प्रशांत नील की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ शामिल हैं। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने वैश्विक स्तर पर 1106 करोड़ रुपये की कमाई की है तो यश अभिनीत ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 1095.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

तेलुगू सिनेमा ने बनाया हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड
लेकिन, दुर्भाग्य से, लगभग उसी समय, तेलुगू सिनेमा द्वारा एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया गया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। दरसअल, मार्च महीने से पहले, भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप रणवीर सिंह स्टारर ’83’ थी, जिसे 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।


हालांकि, मार्च में, प्रभास की ‘राधे श्याम’ ने ये पदभार संभाला और कथित तौर पर भारतीय सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान करने वाली पहली फिल्म बन गई। ‘राधे श्याम’ की रिलीज के लगभग एक महीने बाद, तेलुगू सिनेमा ने चिरंजीवी और राम चरण द्वारा अभिनीत ‘आचार्य’ रिलीज की।

‘राधे श्याम’ के नक्शे कदम पर ‘आचार्य’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आचार्य’ को बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और यह तेलुगू सिनेमा की सबसे बड़ी आपदा बन गई है, क्योंकि इसने तेलुगू सिनेमा को सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।

तो, यहां भारतीय सिनेमा की शीर्ष पांच सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में:

  1. राधे श्याम- 110 करोड़ रुपये का घाटा
  2. आचार्य – 80 करोड़ रुपये का घाटा
  3. 83 – 80 करोड़ रुपये का घाटा
  4. बॉम्बे वेलवेट- 70 करोड़ रुपये का घाटा
  5. मोहनजोदड़ो- 55 करोड़ रुपये का घाटा
Share:

Next Post

पोस्‍टर वार: कांग्रेस ने लगाया पोस्टर, कमलनाथ की पीठ में छुरा घोंपते दिखे सिंधिया

Sat May 7 , 2022
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (MP) के 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले ग्वालियर में पोस्टर पॉलिटिक्स (assembly elections) शुरू हो गई है। ग्वालियर में कांग्रेस (gwalior Congress) की अहम बैठक होने वाली है। बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सिंधिया महल जय विलास पैलेस (Scindia Palace Jai Vilas Palace) […]