img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 43 नये मामले, 25 दिन से कोई मौत नहीं

May 22, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 नये मामले (43 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 41 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 167 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 25वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 55 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,264 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 43 पॉजिटिव और 7,221 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 26 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में भोपाल में 7, गुना और ग्वालियर में 5-5, निवाड़ी और रायसेन में 4-4, दतिया में 3, छतरपुर, डिंडौरी, मुरैना और उज्जैन में 2-2 तथा बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, खंडवा, राजगढ़, रतलाम और टीकमगढ़ में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 35 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 25 दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 34 हजार 499 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,42,167 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,31,170 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 41 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 260 से बढ़कर 262 हो गई है। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 21 मई को शाम छह बजे तक 39 हजार 647 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 85 लाख, 15 हजार 099 डोज लगाई जा चुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भोपालः नरेला क्षेत्र को मिली एक और आरओबी की सौगात, सारंग ने किया शिलान्यास

    Sun May 22 , 2022
    भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने शनिवार शाम को अपने नरेला विधानसभा क्षेत्र (Narela Assembly Constituency) में 17 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज (Aishbagh Railway Over Bridge) का शिलान्यास किया। साथ ही वार्ड 39 एवं 40 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved