देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 44 नये मामले, 26 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 44 नये मामले (44 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 41 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 211 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 26वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 43 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,575 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 44 पॉजिटिव और 6,531 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 41 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.6 रहा। नये मामलों में रायसेन में 10, इंदौर, निवाड़ी और ग्वालियर में 5-5, मुरैना में 4, गुना, डिंडौरी और नर्मदापुरम में 3-3, बैतूल में 2 तथा बालाघाट, जबलपुर, खरगोन और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 26 दिन से मृतकों की संख्या 10,735 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 41 हजार 074 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,42,211 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 10,31,211 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 41 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 262 से बढ़कर 265 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 22 मई को शाम छह बजे तक 533 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 85 लाख, 21 हजार 797 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसकी हिम्मत, जो अंग्रेजी को हटाए?

Mon May 23 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कई मुद्दे उठाए, जिसमें भाषा का मुद्दा प्रमुख था। राजभाषा हिंदी को लेकर पिछले दिनों दक्षिण में काफी विवाद छिड़ा था। मोदी ने यह तो बिल्कुल ठीक कहा कि सभी भारतीय भाषाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए लेकिन मोदी […]