देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 45 नये मामले, छह दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 45 नये मामले (45 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 32 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 563 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में कोरोना से लगातार छठवें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 44 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को प्रदेशभर में 7,443 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 45 पॉजिटिव और 7,398 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 25 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.6 रहा। नये मामलों में भोपाल में 11, रायसेन में 6, इंदौर और नर्मदापुर में 4-4, टीकमगढ़ में 3, आगरमालवा, दतिया, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में 2-2 तथा बैतूल, छतरपुर, डिंडौरी, हरदा, खरगोन, निवाड़ी और सीहोर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 35 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां छह दिन से मृतकों की संख्या 10,736 स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 92 लाख 99 हजार 639 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,42,563 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 10,31,509 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 32 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 305 से बढ़कर 318 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 30 मई को शाम छह बजे तक 83 हजार 394 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 90 लाख, 20 हजार 787 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक और दो जून को रहेंगे मप्र के प्रवास पर

Tue May 31 , 2022
– एक जून को भोपाल और दो जून को जबलपुर में संगठनात्मक कार्यक्रमों में लेंगे भाग भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) एक जून और दो जून को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो दिवसीय प्रवास (Two day trip) पर रहेंगे। इस दौरान वे एक जून […]