भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

BDA का 506 करोड़ का बजट पेश

  • 142 डुप्लेक्स-सिंगलेक्स बेचेंगे; बगली-भैरोपुर और एयरोसिटी प्रोजेक्ट डेवलप होंगे

भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण के कुल 506 करोड़ रुपए के बजट को बोर्ड ने मंजूरी दी है। शुक्रवार को अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी की मौजूदगी में मीटिंग हुई। बजट में 235 हेक्टेयर एरिये में बगली-भैरोपुर और एयरोसिटी एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, नए रिडेवलपमेंट पॉलिसी में पहले से विकसित बहुमंजिला आवासीय योजनाओं को रिडेवलपमेंट किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। पहले से चल रहे पांच बड़े प्रोजेक्ट को इसी साल पूरे करने का फैसला भी लिया गया। करीब साढ़े 3 साल बाद बने बोर्ड की मौजूदगी में दोपहर 3 बजे से मीटिंग शुरू हुई। इसमें अध्यक्ष सोनी, उपाध्यक्ष सुनील पांडे एवं अनिल अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, बीडीए सीईओ बुद्धेश वैद्य, ज्वाइंट कलेक्टर राजेश गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे। वर्ष 2023-24 के बजट में कुल 506 करोड़ 53 लाख 41 हजार रुपए की आय बताई गई है। वहीं, 506 करोड़ 23 लाख 80 हजार रुपए का व्यय बताया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में बजट अनुमान 427 करोड़ रुपए के विरुद्ध 321 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई थी।


बजट में ये प्रस्ताव
बगली-भैरोपुर नवीन नगर विकास योजना को 135 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। वहीं, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में एयरोसिटी एक्सटेंशन नवीन नगर विकास योजना प्रस्तावित की गई। इन दोनों ही नगर विकास योजनाओं के जरिए करीब 8 किलोमीटर लंबाई में विकास योजना मार्गों का निर्माण होगा। साथ ही नए आवासीय, व्यसायिक एवं सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित भूखंड उपलब्ध हो सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई रिडेवलपमेंट पॉलिसी के तहत बीडीए की पूर्व में विकसित बहुमंजिला आवासीय योजनाओं का रिडेवलपमेंट किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। लक्ष्मीनारायण शर्मा एयरोसिटी योजना में बसाहट को ध्यान में रखते हुए नए शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं 61 एलआईजीफ्लैट्स, 165 एमआईजी फ्लैट्स बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। गौरीशंकर कौशल आवासीय परियोजना में नए शॉप कम रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स के निर्माण का प्रस्ताव शामिल किया गया।

पांच बड़े प्रोजेक्ट को पूरे करेंगे
अध्यक्ष सोनी ने बताया कि बीडीए के वर्तमान में पांच बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें लक्ष्मीनारायण शर्मा एयरोसिटी, राजा भोज आवासीय योजना गोंदरमऊ, सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना मिसरोद फेस-2, मिसरोद फेस-1 और विद्यानगर फेस-2 शामिल हैं। इन्हें इस साल पूरे करने का टॉरगेट रखा है। इन प्रोजेक्ट में करीब 500 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य होंगे। जिसमें 15 किलोमीटर लंबाई की विकास योजना सड़कों का निर्माण और 200 किलोमीटर आंतरिक सड़कें बनाई जाएगी। इनमें 15 हजार से ज्यादा भूखंडों का विकास किया गया है।

Share:

Next Post

खूबसूरती के जाल में सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे लोग

Sat Mar 18 , 2023
वॉट्सऐप पर न्यूड कॉल गैंग सक्रिय भोपाल। प्रदेश में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनसे लाखों रुपये की वसूली कर रहे हैं। इस गैंग का शिकार ज्यादातर वो लोग हो रहे हैं जो अकेले रहते हैं या तो शादीशुदा नहीं हैं। […]