भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में मंगलवार को मप्र राज्य अकादमी के खिलाड़ियों (MP State Academy players) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल छह पदक अपने नाम किये। मप्र की अंशिका गुप्ता ने 10 मीटर रायफल इवेंट में स्वर्ण और श्रेया अग्रवाल ने कांस्य पदक पर निशाना साधा, जबकि मप्र के खिलाड़ियों ने अन्य पदक टीम स्पर्धा में जीते। चैंपियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 13 पदक जीते हैं।
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के विशेष आग्रह पर गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री विजय शाह और औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंगलवार को 64वीं राष्ट्रीय महिला वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए शूटिंग अकादमी पहुंचे। सभी मंत्रियों ने नवनिर्मित 50 मीटर शूटिंग रैंज, शॉटगन रैंज और 10 मीटर शूटिंग रैंज का अवलोकन किया और शॉटगन रैंज पर निशाना भी साधा। तत्पश्चात 10 मीटर रैंज पर चल रहे महिला वर्ग के फायनल मुकाबलों को देखा एवं विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है। मंगलवार को हुए मुकाबलों में मप्र की अंशिका गुप्ता ने 10 मीटर रायफल यूथ महिला व्यक्तिगत वर्ग में 250.4 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र को क्रमशः रजत तथा कांस्य पदक मिला।
इसी प्रकार 10 मीटर रायफल यूथ महिला टीम इवेंट में मप्र की अंशिका गुप्ता, गौतमी भनोट और याना राठौर की टीम ने 1873.2 अंकों के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। हरियाणा को रजत और पश्चिम बंगाल ने कांस्य पदक जीता। 10 मीटर रायफल महिला टीम इवेंट में मप्र की श्रेया अग्रवाल, मानसी सुधीर सिंह कठैत, अंशिका गुप्ता की टीम ने 1884.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। वहीं पंजाब को रजत और राजस्थान को कांस्य पदक मिला।
10 मीटर रायफल महिला टीम इवेंट सिविलियन में अंशिक गुप्ता, आशी चौकसे, रिशी की तिकड़ी ने 1868.1 अंकों के साथ रजत पदक जीता। स्पर्धा का स्वर्ण पश्चिम बंगाल और कांस्य कर्नाटक के खाते में गया। 10 मीटर रायफल जूनियर महिला टीम में मप्र मानसी सुधीर, अंशिका गुप्ता, आशी चौकसे की टीम ने 1875.5 अंकों के साथ रजत पदक जीता। स्पर्धा का स्वर्ण पदक पंजाब और कांस्य पदक कर्नाटक के नाम रहा। 10 मीटर रायफल महिला इंडिविजुअल इवेंट मप्र की श्रेया अग्रवाल ने 227.7 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, दिल्ली को स्वर्ण और हिमाचल प्रदेश को रजत पदक मिला।
मंत्रियों से मिले प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ी
प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों ने शूटिंग अकादमी परिसर में पहुंचे मंत्रीगण यशोधरा राजे सिंधिया, विजय शाह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर शूटिंग अकादमी की हाई परफारमेंस प्रशिक्षक सूमा शिरूर ने उन्हें खिलाड़ियों की उपलब्धियों से अवगत कराया।
मंत्रियों ने की शूटिंग अकादमी की सराहना
शूटिंग अकादमी परिसर में भ्रमण के दौरान सभी मंत्रियों ने खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शूटिंग अकादमी में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को उच्चस्तरीय बताया और अकादमी की मुक्तकंठ से सराहना की। उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में 37 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय शूटिंग रैंज की स्थापना की है। जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
प्रतियोगिता में मंगलवार के परिणामः-
10 मीटर रायफल यूथ महिला इंडिविजुअल
मप्र अंशिका गुप्ता 250.4
हरियाणा रमिता 249.9
महाराष्ट्र मानसी 228.4
10 मीटर रायफल यूथ महिला टीम
मप्र अंशिका गुप्ता, गौतमी भनोट, याना राठौर 1873.2
हरियाणा रमिता, सान्या शर्मा, नैन्सी 1868.7
प. बंगाल सुहानी उमेश, स्वाति चौधरी, अर्चिता पात्रा 1867.4
10 मीटर रायफल महिला टीम इवेंट
मप्र श्रेया अग्रवाल, मानसी सुधीर सिंह कठैत, अंशिका गुप्ता 1884.2
पंजाब जासमीन कौर, खुशी सैनी, अंजुम मौदगिल 1876.1
राजस्थान निशा कंवर, मैनिनी कौशिक, आत्मिका गुप्ता 1874.5
10 मीटर रायफल महिला टीम इवेंट सिविलियन
प. बंगाल सुहानी उमेश राणे, अरनिशा चौधरी, स्वाति चौधरी 1872.3
मप्र अंशिक गुप्ता, आशी चौकसे, रिशी 1868.1
कर्नाटक युक्ति राजेंद्र, तिलोत्तमा सेन, किरण नंदना 1867.0
10 मीटर रायफल जूनियर महिला टीम
पंजाब जासमीन कौर, खुशी सैनी, पलक 1876.8
मप्र मानसी सुधीर, अंशिका गुप्ता, आशी चौकसे 1875.5
कर्नाटक युक्ति राजेंद्र, तिलोत्तमा सेन, किरण नंदना 1867.0
10 मीटर रायफल महिला इंडिविजुअल इवेंट
दिल्ली राजश्री अनिल कुमार संचेती 251.8
हिमाचल प्रदेश जीना खिट्टा 250.1
मप्र श्रेया अग्रवाल 227.7
10 मीटर रायफल जूनियर महिला इंडिविजुअल
तमिलनाडु आर नर्मदा नितिन 252.1
हिमाचल प्रदेश जीना खिट्टा 250.4
कर्नाटक पाहुनी पवार 227.6
50 मीटर रायफल प्रोन पुरूष क्वालीफिकेशन बुधवार को
चैपियनशिप में बुधवार को 50 मीटर रायफल प्रोन पुरूष वर्ग के क्वालीफिकेशन मुकाबले प्रातः 9.50 से सायं 4.50 बजे तक खेले जाएंगे। इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved