देश

चार राज्यों के 98 लोगों को मामूली साइड इफेक्ट, किसी का सिर दुखा, किसी को घबराहट


नई दिल्ली। देशभर में शुरू हुए वैक्सीन टीकाकरण के पहले दिन 1 लाख 91 हजार 191 लोगों को टीका लगाया गया। हालांकि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना में 98 लोगों को टीका लगने के बाद मामूली साइड इफेक्ट भी देखने को मिला है। इनमें किसी का सिर दुखा तो किसी को घबराहट हुई।


हालांकि दिल्ली में एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाना पड़ा। दिल्ली में सर्वाधिक 52 लोगों को टीकाकरण के बाद परेशानी हुई। उधर पश्चिम बंगाल में भी 15707 हेल्थ केयर्स को वैक्सीन लगाई गई, जिनमें 14 लोगों को साइड इफेक्ट हुआ। इनमें से एक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जो अब स्थिर है। तेलंगाना में भी 3962 लोगों में 11 लोगों को साइड इफेक्ट हुआ, वहीं राजस्थान के 9 जिलों में 21 केस सामने आए। इनमें अलवर से 5, बाड़मेर से 4 और जयपुर से 3 केस आए हैं।

Share:

Next Post

पिछले 5 महीने में 8,400 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड, जानें क्या है ताजा भाव

Sun Jan 17 , 2021
नई दिल्ली। सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले पांच महीने में सोने की कीमत में तकरीबन 8,400 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। सोने के भाव अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी सस्ता हो चुका है। सोने के भाव में पिछला उच्च स्तर 7 अगस्त 2020 को देखने […]