img-fluid

केरल के 2 वृद्धाश्रमों में मिले 95 कोरोना पॉजिटिव

August 02, 2020


नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कुछ राज्‍यों में भी इस जानलेवा महामारी से हालात चिंताजनक हैं। केरल में भी ऐसी ही स्थिति है। अब केरल के दो ओल्‍ड एज होम या वृद्धाश्रम में 95 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। इन मामलों के सामने आने के बाद राज्‍य सरकार ने राज्‍य में स्थित 577 ओल्‍ड एज होम के लिए कुछ नियमों में सख्‍ती कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में ओल्‍ड एज होम में रह रहे तीन लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। इसके बाद यहां रह रहे अन्‍य लोगों की जांच की गई तो कोरोना वायरस के बड़ी संख्‍या में मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम के ओल्‍ड एज होम में कुल 35 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इस पर राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री केके शैलजा का कहना है कि ओल्‍ड एज होम में सरकार की ओर से दिए गए सुझाव नहीं माने गए। इनमें यह सुझाव भी था कि किसी भी संदिग्‍ध व्‍यक्ति को कोरोना वायरस से ग्रस्‍त होने से पहले ही तुरंत आइसोलेट कर दिया जाए। उनका कहना है कि सरकार की ओर से सभी वृद्धाश्रमों को बाहर से पूरी तरह से अलग रहने को कहा गया है। इन वृद्धाश्रम में रह रहे लोग बाहर ना जाएं और कोई भी बाहरी व्‍यक्ति अंदर ना जाए। संस्थानों को यह सुनिश्चित करना है कि वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों में कोरोना वायरस का प्रसार ना हो। दिशानिर्देशों का उल्लंघन होने पर इन संस्‍थानों के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • येरूशलम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ व्यापक धरना प्रदर्शन

    Sun Aug 2 , 2020
    इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सरकारी आवास के बाहर हजारों की तादाद में लोगों ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस्राइली मीडिया के मुताबिक सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ये प्रदर्शन राजधानी में होने वाला सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved