
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 76 फीसदी से ज्यादा है। कोविड संक्रमित मरीजों को होम क्वारेंटाइन में रखने की प्राथमिकता दी जाएगी। वे अपनी इच्छा से निजी एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चलने देंगे मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निजी चिकित्सालय मरीजों से मनमाना शुल्क न वसूल सकें। कोरोना का इलाज कर रहे निजी चिकित्सालयों के पास सभी आवश्यक संसाधन एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, यह भी देखा जाए।Ó प्रदेश में कोरोना के इलाज की अच्छी व्यवस्था है। इसके चलते मरीज बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved