भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज की मनाही के बाद भी अंडा बांटना चाहती हैं मंत्री इमरती देवी

  • मंत्रियों को नहीं पता मुख्यमंत्री की घोषणाएं

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाडिय़ों में अंड़ा बांटने के पक्षधर नहीं है। पिछले कार्यकाल में वे कई बार सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान कर चुके हैं कि उनके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में बच्चों को अंडा नहीं खिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी आंगनबाडिय़ों में अंडा बांटने की जिद पर अड़ी हुई हैं। उन्हें मुख्यमंत्री की घोषणा का भी पता नहीं है। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट से उपचुनाव की तैयारी कर रहीं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा की आंगनबाडिय़ों में जो बच्चे अंडा खाना पसंद करेंगे उन्हें जरूर खिलाएंगे। इमरती के मुताबिक, जिन बच्चों को अंडा खाना पसंद होगा उन बच्चों को आंगनबाडिय़ों में अंडा खिलाया जाएगा, जो बच्चे अंडा पसंद नहीं करेंगे उन्हें फल खिलाए जाएंगे। इमरती के अनुसार अंडा बच्चों को पोषित करने का सबसे अच्छा आहार है। पहले विरोध जरूर हुआ था लेकिन अब वह अंडा बांटने की कवायद शुरू करेगी। इमरती के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। क्योंकि आंगड़वाडिय़ों में अंडा बांटने का फैसला कमलनाथ सरकार में लिया गया था। तब भी इमरती देवी महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री थीं। अब शिवराज सरकार में वे मंत्री हैं और कमलनाथ सरकार के उन फैसलों को लागू करवाना चाहती हैं, जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही विरोध कर चुके हैं। विपक्ष में रहते भी शिवराज ने आंगनवाडिय़ों में अंडा वितरण के फैसले का विरोध किया था। ऐसे में इमरती के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि क्या भाजपा इमरती देवी को अंडा बांटने की इजाजत देगी।

शिवराज नहीं देंगे इजाजत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनवाडिय़ों में बच्चों को अंडा वितरण करने की इजाजत नहीं देंगे। वे कई बार सरकारी एवं जैन समाज के कार्यक्रमों में यह घोषणा कर चुके हैं कि उनके रहते ऐसा संभव नहीं है।

सप्लायरों का दबाव!
प्रदेश की आंगनवाडिय़ों में अंड़ा वितरण करने का फैसला इमरती देवी ने कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रहते लिया था। तब यह तय किया गया था कि प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंडों में 1 अप्रैल 2020 से अंड़ा वितरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों की आंगनवाडिय़ों में जो बच्चे अंडा नहीं खाएंगे उन्हें फल दिए जाएंगे। इससे पहले ही 20 मार्च को कमलनाथ सरकार गिर गई और फिर से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। 2 जुलाई को इमरती देवी भाजपा सरकार में मंत्री बनीं और 12 जुलाई को फिर से महिला एवं बाल विकास विभाग की कमान भी मिल गई थीं। विभागीय सूत्रों के अनुसार आंगनबाडिय़ों में अंडा सप्लाई करने का सप्लायरों का दबाव है। क्योंकि पिछले कार्यकाल में ही अंडा सप्लाई करने वाले सप्लायर तय हो गए थे। इमरती के पास फिर से वही विभाग है, ऐसे में सप्लायर दबाव बना
रहे हैं।

Share:

Next Post

शहीद के परिजनों को मिली एक करोड़ की सम्मान निधि

Thu Sep 3 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 जून 2020 को शहीद दीपक सिंह के अंतिम दर्शन के लिये रीवा जिले के ग्राम फरेंदा पहुंचकर शहादत को नमन करते हुए घोषणा की थी कि राज्य शासन द्वारा तय की गई एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि व अन्य सुविधाएं शहीद के परिजनों को प्रदान की जायेगी। […]