img-fluid

रिलायंस रिटेल में सिल्‍वर लेक करेगी 7500 करोड़ रुपये का निवेश

September 09, 2020

-सिल्‍वर लेक को इस निवेश से मिलेगी 1.75 फीसदी की हिस्सेदारी

नई दिल्‍ली। कोरोना काल में भी रिलायंस ग्रुप में निवेश का सिलसिला जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है। सिल्‍वर लेक को इसके बदले रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी। इसके लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है।

इससे पहले सिल्वर लेक ने आरआईएल की टेक कंपनी जियो प्‍लेफॉर्म्‍स में भी निवेश किया था। सिल्‍वर लेक ने इस साल जियो प्‍लेफॉर्म्‍स में 10,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस इंडिस्‍ट्रीज के दो कंपनियों में निवेश कर चुकी है। दरअसल जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद मुकेश अंबानी अपने खुदरा कारोबार के लिए भी निवेशकों की तलाश में है।

सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल में करीब 10 फीसदी की हिस्सेदारी बेचना चाहती है। सिल्वर लेक के रूप में कंपनी को अपना पहला निवेशक मिल गया है। पिछले सप्ताह रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर समूह के खुदरा एवं लॉजिस्टिक्स कारोबार (बिग बाजार) का 24,713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

    Wed Sep 9 , 2020
    साउथैम्पटन। ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली थी। 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक तरीके से अपने पारी की शुरुआत की और शुरुआती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved