खेल

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

साउथैम्पटन। ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीसरे और आखिरी टी 20 मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली थी।

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक तरीके से अपने पारी की शुरुआत की और शुरुआती तीन ओवरों में ही 31 रन जोड़ दिए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर मार्क वुड ने मैथ्यू वेड (14 रन) को क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस और फिंच ने रन गति में कोई कमी नहीं आने दी और सात ओवर में टीम का स्कोर 70 रनों तक पहुंचा दिया।

आठवें ओवर की पहली गेंद पर टॉम करन ने स्टोइनिस (26) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सके और 11वें ओवर में केवल 6 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए। राशिद ने इसी ओवर में फिंच (39) का विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। अपने अगले ओवर में राशिद ने स्टीव स्मिथ (03) को भी पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन इसके बाद मिशेल मार्श और एश्टन अगर ने छठें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में पहली जीत दिलाई। मार्श 39 और एगर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और जोश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन को पारी के दूसरे ओवर में ही 4 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो का साथ देने मैदान पर उतरे। दोनों ने शानदार खेल दिखाया और दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। 53 के कुल स्कोर पर मालन 21 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद पर आउट हुए।

मालन के बाद बल्लेबाजी करने आये सैम बिलिंग्स (04) कुछ खास नहीं कर सके और जाम्पा के दूसरे शिकार बने। दूसरी तरफ बेयरस्टो ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अर्धशतक बनाया। एश्टन एगर ने बेयरस्टो को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। बेयरस्टो ने 55 रन बनाये।

जो डेनली (नाबाद 29)और मोइन अली (23) ने इंग्लैंड को 140 के पार पहुंचाया। 20 ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 145 रन बनाये। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब शुक्रवार से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आमने सामने होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बार काउंसिल के पांच कर्मचारी कोराना पॉजिटिव

Wed Sep 9 , 2020
जबलपुर में मतगणना रुकी, एक कर्मचारी की मौत के बाद कई लोग क्वारेंटाइन इंदौर।  कोरोना के चलते स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना रुक गई है। कल फिर पांच कर्मचारी पॉजिटिव निकले, जबकि एक कर्मचारी की पहले ही मौत हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इसी माह जबलपुर हाईकोर्ट परिसर स्थित काउंसिल के कार्यालय […]