मॉस्को। भारत-चीन दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच आज विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से होगी. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए इन दिनों रूस के चार दिनों के दौरे पर हैं.
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एस जयशंकर और वांग यी की मुलाकात आज लंच के दौरान होगी. दोनों नेता रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की तरफ से रखे लंच में पहुंचेंगे.
बतादें कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगही के साथ यहां दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की थी. सीमा पर भारत और चीन के बीच इस साल मई के महीने से तनाव बढ़ा था जो अभी भी बरकरार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved