इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ ने नेशनल एकाउंटिबिलिटी कोर्ट से शिकायत की है कि हिरासत में उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। शाहबाज ने कहा कि रिमांड के दौरान उनकी मेडिकल हिस्ट्री को जानते हुए भी उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। दरअसल शाहबाज शरीफ पर काले धन को वैध बनाने और अवैध संपत्ति रखने का आरोप है और हाल ही में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। शाहबाज पिछले साल से गंभीर पीठ दर्द की बीमारी से ग्रसित हैं।
उल्लेखनीय है कि शाहबाज 28 सितम्बर को गिरफ्तारी के बाद से एनएबी की कस्टडी में है। उनका पहले रिमांड की अवधि 13 अक्टूबर को खत्म को जाएगी। इससे पहले नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा था कि शाहबाज को नवाज का साथ देने की सजा मिल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved