img-fluid

अमेरिका के टीवी पंडित Pat Robertson का दावा, Donald Trump जीतेंगे चुनाव

October 22, 2020

पांच साल बाद ऐस्टरॉइड खत्म कर देगा धरती से जीवन
वॉशिंगटन। अमेरिका के मशहूर टीवी पंडित पैट रॉबर्टसन ने न सिर्फ अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की बल्कि पांच साल बाद दुनिया के खत्म होने तक की भविष्यवाणी कर डाली है। रॉबर्टसन का कहना है कि 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल करेंगे। यही नहीं, उनका कहना है कि पांच साल बाद एक ऐस्टरॉइड धरती से टकराएगा और धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा।

90 साल के पैट ने कहा कि ट्रंप चुनाव जीतने वाले हैं और इसमें को शक नहीं है लेकिन लोगों को फिर भी घर से निकलकर वोट डालने जाना चाहिए। उनका दावा अभी तक सामने आए ओपिनियन पोल से अलग है जिनमें डेमोक्रैट कैंडिडेट जो बाइडेन आगे निकलते दिख रहे हैं। पैट ने यहां तक कह डाला है कि चुनाव के बाद हिंसा भी होगी। यही नहीं, उनका कहना है कि ट्रंप को मारने के लिए दो बार कोशिश की जाएगी।

पैट यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक धरती पर शांति रहेगी और उसके बाद एक ऐस्टरॉइड धरती से टकराएगा और दुनिया खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इंसान किसी परमाणु जंग से धरती को नहीं खत्म करेगा। इससे पहले पैट तीन बार दुनिया के खत्म होने की बात कह चुके हैं।

वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के बीच 22 अक्टूबर को अंतिम बहस से पहले बहस संचालित करने वाले आयोग ने नए नियमों की घोषणा की है। इनके तहत प्रतिद्वंद्वी वक्ताओं के माइक्रोफोन स्पीकर दो मिनट के लिए बंद कर दिए जाएंगे ताकि अपना पक्ष रखने जा रहा उम्मीदवार अपनी बात की शुरुआत निर्बाध तरीके से कर सके।

Share:

  • पाकिस्तान में सेना-पुलिस में संघर्ष 10 की मौत

    Thu Oct 22 , 2020
    कराची। पुलिस के मामलों में सेना के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान में अब गृह युद्ध के हालात बन गए हैं। पुलिस और सेना आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। सेना-पुलिस संघर्ष में अब तक पांच सैनिकों सहित दस की मौत हो गई है। पुलिस में विद्रोह के हालात हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved