
भोपाल। कोरोना काल में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवम्बर को होंगे। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं का स्वागत करने के लिए 4 आदर्श पोलिंग बूथ तैयार किए हैं। इनमें मतदाताओं की सुविधा का भरपूर ध्यान रखा गया है। मतदाताओं के लिए गुब्बारों से स्वागत द्वारा सजाया गया है, जबकि उनके आगमन के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है। स्वागत द्वार गुब्बारों से बनाए गए हैं, जबकि मतदाताओं का स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है। इसी प्रकार मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए व्हीआईपी कुर्सियां रखी गई हैं। साथ ही टेंट धूप से बचने के लिए एवं पानी आदि का इंतजाम है। मतदाताओं को मतदान से पहले हाथों को सेनेटाइज कराए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved