img-fluid

योग के साथ अब बाबा रामदेव की स्‍पेशल खिचड़ी भी वजन घटवाएगी

December 02, 2020

जो लोग वजन घटाना चाहते है ,उनके लिए बाबा रामदेव ने एक विशेष खिचड़ी की रेसिपी बतायी है जिससे लगभग एक महीने में आप 10 kg तक भी वजन घटा सकते है।

अभी तक बाबा ने अपने प्रसिद्ध योग आसनो से लोगों को वजन घटाने की ओर प्रेरित किया था पर अब इसी कड़ी को आगे बढाते हुए उन्होंने जो टेस्टी और पौष्टिक खिचड़ी बतायी है ,आइए उसके बारे में जानते है।

इस खिचड़ी को पुष्टआहार के नाम से जाना जाता है और उसका कारण है इसमें उचित मात्रा में उपलब्ध प्रोटीन,कार्बस व विटामिन।
“पुष्टआहार खिचड़ी बनाने की रेसिपी”

इसमें लगने वाली सामग्री की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
• 100 ग्राम दलिया
• 100 ग्राम बाजरा
• 10 ग्राम सफेद या काला तिल
• 100 ग्राम छिलके वाली मूंग दाल
• 100 ग्राम ब्राउन राइस
• 1/3 चम्‍मच अजवाइन

ऊपर बतायी गयी सारी सामग्री को एक साथ एक बाउल में मिला ले ऐसा करने से आपकी खिचड़ी का मिक्स तैयार हो जाएगा ,अब आगे इस पूरे मिक्स में से 50 gram तोल कर मात्रा ले और उसे एक बार में खाने के लिए बनाएँ।

इसको बनाने की विधि:

• सबसे पहले खिचड़ी मिक्स को धो ले।
• फिर कूकर में स्वादानुसार नमक डाल कर उसको पकाए।
• 2-3 सीटी लेकर बंद कर दे।
• अब ठंडा होने पर सर्व करे।

बाबा रामदेव के अनुसार इस को दिन में दो बार तक खाया जा सकता है और मुमकिन हो तो इसके साथ लौकी का जूस भी ले ले ,वो भी वजन घटाने में मददगार साबित होगा।उनका मानना है कि यदि आपने लगातार ये रूटीन दो महीने तक रहने दिया तो आप वजन घटाने में कामियाब रहेंगे।

Share:

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पीएम मोदी और अमित शाह ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

    Wed Dec 2 , 2020
    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज 60वां जन्मदिन। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जेपी नड्डा के कुशल प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved