देश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पीएम मोदी और अमित शाह ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज 60वां जन्मदिन। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जेपी नड्डा के कुशल प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने जेपी नड्डा की लंबी उम्र की भी कामना की है। अमित शाह ने भी कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी निरंतर सशक्त होकर आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिन की ढेरों बधाई। उनके कुशल प्रेरक नेतृत्व में पार्टी निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है। मेरी कामना है कि वे सदा स्वस्थ रहें दीर्घायु हों।’

वहीं अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिन की हृदयपूर्वक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में पार्टी निरंतर सशक्त होकर आगे बढ़ रही है। मैं ईश्वर से आपके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।’

हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोविड-19 के मद्देनजर आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया ताकि संक्रमण से बचा जा सके। बीजेपी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर कहा कि समर्थक सदस्य नड्डा के आवास या कार्यालय के बाहर भीड़ एकत्रित न करें।

आपको बता दें कि जेपी नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। हालांकि जेपी नड्डा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। नड्डा ने पटना यूनिवर्सिटी से बीए किया हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एलएलबी की। युवा उम्र में जेपी नारायण के मूवमेंट से जेपी नड्डा जुड़े। पिछले साल जून में जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। बाद में इसी साल नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था।

Share:

Next Post

क्या PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को ला पाएंगे भारत, जानिए कब है फैसला

Wed Dec 2 , 2020
नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से घोटाले में भगौड़ा घोषित हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) पर शिकंजा कसता जा रहा है। नीरव मोदी पर साढे़ 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। नीरव के भारत प्रत्यर्पण पर निर्णायक फैसला अगले साल जनवरी में हो जाएगा। लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट […]